हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बद्दी से लापता नाबालिग लड़की बिहार में मिली, आरोपी गिरफ्तार - Bihar accused arrested

2 सितंबर को बद्दी से गायब हुई नाबालिग लड़की को पुलिस ने बिहार से ढूंढ निकाला. वहीं, पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने आरोपी को एक दिन का पुलिस रिमांड दिया.

Minor missing from Baddi found in Bihar
फोटो.

By

Published : Sep 14, 2021, 6:26 PM IST

बद्दी: दो सितंबर को लापता हुई नाबालिग लड़की को बिहार के नौगछिया जिले के रामपुर गांव से पुलिस ने ढूंढ निकाला. वहीं, इस मामले में पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया. जहां कोर्ट ने आरोपी को एक दिन का पुलिस रिमांड दिया.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 2 सितंबर को बद्दी से एक नाबालिग लड़की को बिहार के नौगछिया जिले के रामपुर गांव का प्रहलाद बहला फुसला कर ले गया था. जब नाबालिग का कोई पता नहीं चला तो उसके परिजनों ने महिला थाने में गुमशुदगी की रिपार्ट दर्ज कराई. जिस दिन से यह नाबालिग गायब हुई थी उसी दिन से आरोपी प्रहलाद भी गायब था. जिस पर पुलिस प्रहलाद को उसके गांव से ही दबोच लिया.

इस दौरान उक्त व्यक्ति ने बच्ची के साथ शारीरिक संबध भी बनाए. जिसकी मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि हुई है. डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि नाबालिग का नालागढ़ में मेडिकल कराया जिसमें शारीरिक संबंध बनाने का पता चला है. आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन के लिए पुलिस रिमांड मिला. पुलिस ने नाबालिग की सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें:CM जयराम ठाकुर सहित भाजपा पदाधिकारी दिल्ली तलब, राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details