सोलन: हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने सोलन में प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस द्वारा अटल आशीर्वाद योजना के तहत बेबी केयर किट पर उठाए जा रहे सवाल को लेकर कहा कि बेबी केयर किट में कोई घोटाला नहीं है. उन्होंने बताया कि बेबी केयर किट में खरीद की किसी भी तरह की कोई धांधली (Minister Rajiv Saizal PC IN SOLAN) नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि नियमों को ध्यान रखते हुए अटल आशीर्वाद योजना के तहत प्रदेश में जच्चा-बच्चा को बेबी केयर किट प्रदान की जा रही है. किसी भी तरह की गड़बड़ और घोटाला इस योजना के तहत नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि यदि किसी को ये लगता है कि गड़बड़ हुई है तो प्रमाण के साथ आएं, हम जांच करवाने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने कहा कि हवा में तीर चलाकर योजना पर सवाल उठाना (RAJIV SAIZAL ON BABY CARE KIT) सही नहीं है. जच्चा-बच्चा को घटिया किस्म की किट प्रदान करना प्रदेश सरकार का उद्देश्य नहीं है क्योंकि प्रदेश की जयराम सरकार आम लोगों को राहत देने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि साल 2020-2021 में इस योजना का कम्पनी के साथ टेंडर हुआ है या नहीं इस बारे में जानकारी प्राप्त की जाएगी.
धनीराम शांडिल हमेशा करते आए दौरा, हमने किया है विकास-उन्होंने कहा कि (RAJIV SAIZAL ATTACK ON DHANIRAM SHANDIL) धनीराम शांडिल हमेशा क्षेत्रीय अस्पताल सोलन का दौरा करते हैं. जब वे मंत्री थे तब भी वे दौरा ही करते थे और जब आज विधायक हैं तभी वे दौरा ही कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम दौरा करने में नहीं, हम विकास करने में विश्वास रखते हैं और यह विकास निरंतर प्रदेश के साथ-साथ सोलन में भी चल रहा है.
हर चुनौती से लड़ने के लिए प्रदेश तैयार:डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि चार सालों में में प्रदेश की जयराम सरकार ने हर वर्ग को स्पर्श कर सर्वांगीण विकास किया है. वहीं, जिन वर्गों के साथ खड़े होने की आवश्यकता है उन वर्गों तक पहुंच कर सरकार ने लाभ पहुंचाने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश मे रोजगार के नए अवसर युवाओं को मिले इसके लिए कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र पर बात करते हुए कहा कि प्रदेश में बेहतरीन कार्य स्वास्थ्य क्षेत्र में किया गया है, 4 वर्षों में प्रदेश में 1600 से अधिक डॉक्टरों की नियुक्ति हुई है.