हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सोलन में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से किया संवाद, कही ये बात - solan news hindi

केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सोलन में (Krishan Pal Gurjar in Solan) विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की. केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि विभिन्न योजनाओं की सफलता अधिकारी एवं कर्मचारियों की कार्य कुशलता एवं संवेदनशीलता पर भी निर्भर करती है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने अधिकारी एवं कर्मचारी के सहयोग से ही आशातीत सफलता प्राप्त कर रही है.

Minister Krishan Pal Gurjar in Solan
केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर

By

Published : Jun 10, 2022, 8:43 PM IST

सोलन:केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि केन्द्र सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लक्षित वर्गों को समय पर लाभान्वित करने के लिए दृढ़ संकल्प है ताकि समाज के सभी वर्ग आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त बन सकें. कृष्ण पाल गुर्जर सोलन में (Krishan Pal Gurjar in Solan) विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने विभिन्न केंद्रीय योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत की और योजनाओं के संबंध में लाभार्थियों से फीडबैक प्राप्त किया.

केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि विभिन्न योजनाओं की सफलता अधिकारी एवं कर्मचारियों की कार्य कुशलता एवं संवेदनशीलता पर भी निर्भर करती है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने अधिकारी एवं कर्मचारी के सहयोग से ही आशातीत सफलता प्राप्त कर रही है. कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि देश के संसाधनों पर पहला हक गरीब का है. देश को मजबूत बनाने के लिए गरीब व्यक्ति को सशक्त करना आवश्यक है, इसीलिए केन्द्र सरकारी की हर योजना गरीब कल्याण को समर्पित है. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं.

उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी और ग्रामीण), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी और ग्रामीण), जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद किया.

उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हरी ने केंद्रीय राज्य मंत्री का स्वागत किया और उन्हें आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन सोलन विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ लक्षित वर्गों को समय पर पहुंचाने के लिए कार्यरत है. उन्होंने कहा कि जिले में अब तक महत्वाकांक्षी मुद्रा योजना की शिशु, किशोर और तरूण श्रेणियों में 29870 लाभार्थियों को 746 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए गए हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से सोलन जिले के 79470 किसान लाभान्वित हुए हैं.

बैठक में अवगत करवाया गया कि जिले में इस वर्ष 15206 परिवारों के 21112 लाभार्थियों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम (मनरेगा) से लाभान्वित करने पर 14.42 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. अमृत सरोवर योजना के तहत 110 तालाब निर्मित स्थान कर 86 तालाबों का निर्माण कर लिया गया है. स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 1236 शौचालय निर्मित किए गए हैं और प्रत्येक लाभार्थी को 12 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है.

बैठक में जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 416 समूह बनाए गए हैं. इनसे 18500 सदस्यों को जोड़ा गया है. प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के अंतर्गत 18563 लाभार्थियों को 8.18 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई है. गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 2 लाख 30 हजार लाभार्थियों को प्रत्येक माह 02 किलो चावल व 03 किलो गेहूं उपलब्ध करवाई जा रही है. उज्ज्वला योजना से सोलन जिले के 12098 लाभार्थी लाभ पा रहे हैं.

केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री ने तदोपरांत कण्डाघाट स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र का दौरा किया और वहां स्थानीय प्रगतिशील किसानों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया. उन्होंने इस अवसर पर प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के तहत उत्पादित फसलों की जानकारी प्राप्त की और प्रगतिशील किसानों से बातचीत कर योजना के विषय में जाना. उन्होंने कृषि विज्ञान का भ्रमण भी किया.

ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति करेंगे अटल टनल का दीदार, चखेंगे हिमाचली व्यंजनों का स्वाद, लाहौल का लाल आलू और कुल्लू के लाल चावल समेत मैन्यू रहेगा खास

ABOUT THE AUTHOR

...view details