कसौलीः केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली में ज्वलंत समस्याओं व मांगों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाएगा. संस्थान से संबंधित मांगों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के समक्ष भी रखा जाएगा. यह बात भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व शिमला के सांसद सदस्य सुरेश कश्यप व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने सोमवार को सीआरआई कसौली में अपने दौरे के दौरान कही.
समाधान का दिया आश्वासन
संस्थान में कर्मचारी संघ के प्रधान विजय शर्मा, महासचिव रविकांत सहित अन्य ने नौ सूत्रीय मांगपत्र भी सौंपा. दोनों ने उनकी मांगों को सुना व उनके समाधान का आश्वासन दिलाया.
संघ ने ये रखी मांगे
जानकारी देते हुए संघ के प्रधान विजय शर्मा ने कहा कि इस नौ सूत्रीय मांगों में केंद्रीय अनुसंधान संस्थान को यथावत स्थिति बनाए रखना. संस्थान में पानी की आपूर्ति को बढ़ाने, एंटीसीरा प्रयोगशाला को नई सीजीएमपी प्रयोगशाला बनाने, संस्थान में अनुबंध के आधार पर नियुक्त आउटसोर्स कर्मियों के लिए नियमितीकरण की प्रणाली लागू करने जैसी मांगे रखी. उन्होंने कहा कि संस्थान की एंटी सीरा प्रयोगशाला को सीजीएमपी के मानकों के तहत बनाया जाए, ताकि संस्थान में एक ओर उपलब्धि जुड़ जाए.
डिस्पेंसरी में लोगों का इलाज शुरू करने की मांग