सोलन: 24 से 26 जून तक राज्य स्तरीय शूलिनी मेला आयोजित किया जाना है. इसी को लेकर नगर निगम कार्यालय में बुधवार को राज्य स्तरीय शूलिनी मेले को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता मेयर पूनम ग्रोवर ने की. इस दौरान मेले के सुचारू संचालन को लेकर विभिन्न समितियों का गठन किया गया. वहीं, समितियों के प्रभारियों को दिशा निर्देश भी जारी किए गए. वहीं, मेले के दौरान शहर में अतिक्रमण न हो इसके लिए निगम इस बार सख्त कार्रलाई अमल में लाएगा.
नगर निगम सोलन की मेयर पूनम ग्रोवर (state level Shoolini fair) ने कहा कि राज्य स्तरीय शूलिनी मेले में अतिक्रमण को सहन नहीं किया जाएगा. मेले के दौरान सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाने के उचित निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि आज विभिन्न समितियां बनाई गई हैं. मेले के दौरान समिति प्रभारियों को अपने-अपने कार्य में उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं.
अतिक्रमण करने वाले लोगों पर होगी सख्त कार्रवाई: बता दें कि (State Level Shoolini Fair 2022) कोरोना काल के बाद एक बार फिर से राज्य स्तरीय शूलिनी मेला धूमधाम से मनाया जाएगा, लेकिन मेले के दौरान शहर में छोटे छोटे तहबाजारी अतिक्रमण न करें. इसके लिए निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए टीम का गठन कर दिया है, ताकि मेले के दौरान लोगों को पैदल चलने में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े. शहर में पानी और सफाई व्यवस्था ठीक बनाने के लिए भी निगम ने आदेश जारी कर दिए हैं.
इन समितियों का किया गया गठन:मेले को लेकर रंग रोगन व्यवस्था (State Level Shoolini Mela Solan) समिति, सफाई व्यवस्था समिति, बैरिकेट्स एंट्री गेट व्यवस्था समिति, स्टेज पर बैठने और फूल माला की व्यवस्था समिति, जल व्यवस्था समिति, विद्युत व्यवस्था समिति, पूजा व्यवस्था, तहबाजारी शुल्क समिति, स्टॉल व झूला समिति, गाड़ी व आज्ञा पहचान पत्र , गंज बाजार शौचालय का गठन किया गया है.