धर्मपुर/सोलन: जिला स्तरीय तीन दिवसीय मां मनसा देवी मेले को लेकर वीरवार शाम से धर्मपुर चार सेक्टरों में बांटा जाएगा. प्रत्येक सेक्टर में पुलिस की तैनाती होगी. इसी के साथ हाईवे को सुचारू रूप से चलाने के लिए भी टीमों को निर्देश दे दिए गए हैं. वीरवार को मेला कमेटी के अध्यक्ष और उपमंडलाधिकारी कसौली डॉ. संजीव धीमान ने सदस्यों के साथ बैठक आयोजित कर तैयारियों को अंमित रूप दिया.
बैठक में जानकारी दी गई कि मेले का शुभारंभ उपायुक्त कृतिका कुल्हरी मां की पूजा अर्चना के साथ करेगी . शुक्रवार को शाम करीब सात बजे मां मनसा देवी के प्रांगण में पहुंचेगी. शनिवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता (fancy dress competition) समेत रंगारंग कार्यक्रम होंगे. कार्यक्रम एक बजे से शुरू होकर रात दस बजे तक आयोजित होंगे.
इसी बीच विभागों की ओर से प्रदर्शनियां भी लगाई (Maa Mansa Devi Fair Solan) जाएगी. रविवार को मेले विशेष कडाही पूजन और शोभा यात्रा निकाली जाएगी. वहीं 01:30 बजे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री दंगल का शुभारंभ करेंगे और विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. कसौली उपमंडल में मेले को लेकर स्थानीय अवकाश 11 अप्रैल को रहेगा. उधर, मेला कमेटी के अध्यक्ष और उपमंडलाधिकारी कसौली डॉ. संजीव कुमार धीमान ने बताया कि मेले को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. शहर में हर तरफ पुलिस का कड़ा पहरा भी रहेगा. हाईवे भी मेले के दौरान सुचारू रूप से चलेगा. बैठक में विकास खंड अधिकारी सुभाष अत्रि, मदन मोहन मेहता, सुंदरम ठाकुर, बीना गुप्ता, सुरेंद्र गोयल, मदन लाल शास्त्री समेत अन्य लोग मौजूद रहे.