सोलन: लॉकडाउन और देश-दुनिया में पूरी तरह से बदले माहौल में एक और जोड़ा शादी के पवित्र बंधन में बंध गया है. सोलन के अर्की उपमंडल के गांव लाद्दी के हितेश और हीना एक दूजे के हो गए. धूम धड़ाके के बिना लॉकडाउन में शादी के सात फेरे लेना दूल्हा-दुल्हन समेत दोनों परिवारों को हमेशा याद रहेगा.
इन दिनों उपमंडल अर्की में आयोजित होने वाले शादी समारोह में कोरोना वायरस का असर देखने को मिल रहा है. उपमंडल में मई महीने में करीब 2 दर्जन शादियां हुई. लोग प्रशासन द्वारा शादी समारोह को लेकर जारी दिशा निर्देशों का पालन करते दिखाई दे रहे हैं. शादी में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहे हैं.
कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन में वर व वधु पक्ष के लोगों के लिए यह समय भले ही ज्यादा लोगों को लेकर मिलनसार न रहा हो, लेकिन अगर इस लॉकडाउन को राहत की दृष्टि से देखा जाए तो कन्या पक्ष के लिए कुछ संजीवनी लेकर आया है.