हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन में नहीं होगा बाजार बंद, अफवाहों पर ध्यान न दें लोग: व्यापार मंडल

कोरोना से बचाव का तरीका भी सिर्फ एहतियात ही है. इसी को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश भर के सभी शक्तिपीठ, स्कूल, कॉलेज बन्द कर दिये हैं. वहीं, इसको लेकर अब सोलन व्यापार मंडल भी आगे आ चुका है.

Market will not be closed in Solan, trade board Solan
सोलन में नहीं होगा बाजार बंद

By

Published : Mar 19, 2020, 9:21 PM IST

सोलनः विश्व भर में फैले कोरोना वायरस का खौफ लगतार बढ़ता जा रहा है. कोरोना से बचाव का तरीका भी सिर्फ एहतियात ही है. इसी को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश भर के सभी शक्तिपीठ,स्कूल, कॉलेज बन्द कर दिये हैं.

वहीं, इसको लेकर अब सोलन व्यापार मंडल भी आगे आ चुका है. आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने कहा कि बीते बुधवार को जिला प्रशासन से बैठक की गई.

जिसमें विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की गई उन्होंने कहा कि बाजार में भीड़भाड़ को कैसे रोका जा सकता है. इसके लिए जिला प्रशासन से बातचीत की गई. उन्होंने कहा कि ग्राहकों से अपील जा रही है की बाजार में परिवार से एक ही आदमी आये ताकि बच्चे, बूढ़े इस वायरस के चलते इससे बचे रहे.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, मुकेश गुप्ता ने कहा कि सोलन शहर में जितने भी रेहड़ी धारक जो खाने पीने की वस्तु बेच रहे हैं, उन्हें बन्द किया जाए ताकि सड़कों पर खाने पीने की वस्तुओं से लोगों को कोई संक्रमण ना फैले साथ ही सोलन मॉल रोड पर शाम के समय बंद किया जाएं ताकि लोगों की भीड़ कम हो.

उन्होंने कहा कि सोलन मॉल रोड सोलन शहर की शान है और रोजाना यहां लोगों का होना आम है. उन्होंने कहा कि शाम के समय काफी भीड़ होती है. जिसके चलते संक्रमण फैलने के ज्यादा लक्षण होते है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की अफवाहों से बचें.

बता दें कि प्रदेश सरकार पहले ही प्रदेश में भीड़भाड़ वाली जगह को बंद करने के दिशा निर्देश दे चुकी है. जिसमें स्कूल कॉलेज और धार्मिक स्थलों को बंद रखा गया है. ताकि इन जगहों पर भीड़ न जुट सके.

वहीं, जिला स्वास्थ्य विभाग भी लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है ताकि लोगों को हड़बड़ाहट होने से बचाया जा सके. वहीं, नगर परिषद सोलन भी गाड़ियों के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूकता फैला रही है.

ये भी पढ़ेंःकोरोना वायरस के चलते शिमला पार्किंग स्थलों को किया सेनेटाइज, लोगों को किया जा रहा जागरूक

ABOUT THE AUTHOR

...view details