हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोनाक्षी सिन्हा की सलमान खान से शादी की अफवाहों का क्या है सच! पीस मील वर्कर्स को अनुबंध पर तैनाती...पढ़ें 10 बड़ी खबरें... - Workshop on Buransh flower in mandi

बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर शोर है कि सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा ने गुपचुप शादी कर ली है. इस खबर के साथ सलमान और सोनाक्षी की फॉटोशॉप्ड तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा रहा है कि सलमान एक्ट्रेस सोनाक्षी को अंगूठी पहना रहे हैं. छोटी काशी मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव (mandi international shivratri festival ) में सांस्कृतिक संध्या (cultural program organised in mandi) का भी आयोजन किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गायक मनकीरत औलख के नाम रही. परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम में कार्यरत पीस मील वर्कर्स को अनुबंध पर लाने का निर्णय लिया (Piecemeal Workers On Contract Deployment)गया. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की बड़ी खबरें...

RUSSIA UKRAINE WAR 10TH DAY
जम्मू के अरनिया में संदिग्ध ड्रोन

By

Published : Mar 5, 2022, 11:02 AM IST

Updated : Mar 5, 2022, 2:11 PM IST

सोनाक्षी सिन्हा की सलमान खान से शादी की अफवाहों का क्या है सच !

बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर शोर है किसलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा ने गुपचुप शादी कर ली है. इस खबर के साथ सलमान और सोनाक्षी की फॉटोशॉप्ड तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा रहा है कि सलमान एक्ट्रेस सोनाक्षी को अंगूठी पहना रहे हैं. इस फॉटोशॉप्ड तस्वीर का पहले ही पर्दाफाश हो चुका है. बावजूद इसके सलमान-सोनाक्षी की शादी की अफवाह रुकने का नाम नहीं ले रही है. इस पर अब खुद एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का रिएक्शन आया है.

रूस-यूक्रेन युद्ध: मानवाधिकार उल्लंघनों की जांच को यूनएचआरसी प्रस्ताव पर मतदान में भारत ने नहीं लिया हिस्सा

यूक्रेन के खिलाफ रूस की सैन्य कार्रवाई के बाद कथित मानवाधिकार उल्लंघनों (human rights violations) और संबंधित अपराधों की जांच के लिए तत्काल एक स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच आयोग गठित करने पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में शुक्रवार को हुए मतदान में भारत ने हिस्सा नहीं लिया (India did not participate in voting). संयुक्त राष्ट्र की 47 सदस्यीय परिषद में 'रूसी आक्रमण से यूक्रेन में उपजी मानवाधिकारों की स्थिति' पर एक मसौदा प्रस्ताव पर मतदान हुआ.

जम्मू के अरनिया में संदिग्ध ड्रोन पर सुरक्षाबलों ने चलाई गोली

जम्मू कश्मीर के जम्मू जिले में स्थित अरनिया क्षेत्र में आज (शनिवार को) एक संदिग्ध ड्रोन देखा गया (Suspected drone activity reported). सुरक्षाबलों की ओर से कार्रवाई के बाद ड्रोन गायब हो गया.

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: पंजाबी गायक मनकीरत औलख के नाम रही तीसरी सांस्कृतिक संध्या

छोटी काशी मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव (mandi international shivratri festival ) में सांस्कृतिक संध्या (cultural program organised in mandi) का भी आयोजन किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गायक मनकीरत औलख के नाम रही. मनकीरत औलख के गाने 'गल्ला मिठिया दी पट्टी हुई हां' पर पंडाल में बैठे लोग खुद को झूमने से रोक नहीं पाए. इससे पूर्व इंडियन आइडल फेम कुमार साहिल ने भी तीसरी सांस्कृतिक संध्या में बेहतर प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. तीसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल के सेंट्रल जीएसटी कमिश्नर हीर भगत नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. वहीं, उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री, एडीसी मंडी जतिन लाल, एसडीएम सदर रितिका जिंदल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी विशेष रूप से मौजूद रहे. रात्रि महोत्सव इस बार 2 मार्च से 8 मार्च तक मनाया जा रहा है.

अरविंद मल्होत्रा होंगे कांगड़ा जिले के जिला एवं सत्र न्यायाधीश, आदेश जारी

अरविंद मल्होत्रा अब कांगड़ा जिले के जिला एवं सत्र न्यायाधीश होंगे (District and Sessions Judge of Kangra district). प्रदेश उच्च न्यायालय ने उनके समेत 7 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के तबादला (Transfer of judges in Himachal) आदेश जारी किए हैं. इससे पहले अरविंद मल्होत्रा पीठासीन अधिकारी श्रम न्यायालय कांगड़ा, धर्मशाला के पद पर कार्य कर रहे थे. जिला एवं सत्र न्यायाधीश हमीरपुर जे के शर्मा को रजिस्ट्रार के पद पर हाईकोर्ट में लाया गया है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांगड़ा, धर्मशाला योगेश जसवाल को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार के पद पर तैनात किया गया है.

631 पीस मील वर्कर्स को अनुबंध पर तैनाती, परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने ये कहा

परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम में कार्यरत पीस मील वर्कर्स को अनुबंध पर लाने का निर्णय लिया (Piecemeal Workers On Contract Deployment)गया.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की भावना से कार्य करते हुए वर्ष 2011 से निगम में कार्यरत इन पीस मील वर्कर्स की मांग को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 तथा उसके बाद निगम में आवश्यकतानुसार इन पीस मील वर्कर्स की तैनाती की गई(Transport Minister Bikram Singh on Piecemeal Workers) थी.

COVID UPDATE OF HIMACHAL: राहत! लगातार तीसरे दिन हिमाचल में कोरोना से नहीं गई एक भी जान, एक्टिव केस 536

स्वास्थ्य विभाग (Health Department covid report) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, हिमाचल में कोरोना के आज 67 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, एक्टिव केस 536 (corona active case in himachal) रह गए हैं. राहत की बात यह है कि प्रदेश में लगातार तीसरे दिन एक भी मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona cases in himachal) से 4,103 लोगों की मौत हो चुकी है.

हिमाचल खेल बजट: राज्य खेल संस्थान की स्थापना पर काम करेगी सरकार, युवा प्रतिभागियों की डाइट राशि भी बढ़ी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को वर्ष 2022-23 के लिए अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया. खेल क्षेत्र के लिए (Himachal Budget announcements for Sports) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कई घोषणाएं की हैं. इस बार के बजट में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य खेल संस्थान की स्थापना करने की संभावनाओं को तलाशने से लेकर कई स्थानों पर इंडोर स्टेडियम के निर्माण की घोषणा की गई है.

शिमला कांग्रेस कार्यालय में सदस्यता अभियान को लेकर बैठक, पीआरओ दीपा दास ने दिए ये निर्देश

सदस्यता अभियान को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन (Shimla Congress Office) में शिमला जिले के सदस्यता अभियान को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश कांग्रेस सदस्यता अभियान की पीआरओ पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपा दासमुंशी ने सदस्यता अभियान तय सीमा तक पूरा करने के निर्देश दिए.

बजट 2022: सीएम ने बजट में की 30 हजार सरकारी नौकरी की घोषणा, आशा वर्कर्स के बढ़ाए जाएंगे मानदेय

सीएम जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकाल का 5वां और अंतिम बजट विधानसभा में पेश किया. इस दौरान उन्होंने हर सेक्टर से जुड़े लोगों को खुश करने की कोशिश की. उन्होंने रोगजार से जुड़ी घोषणाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रत्येक आउटसोर्स कर्मी को न्यूनतम 10500 रुपये मिलेंगे. पंचायत चौकीदार के लिए स्‍पष्‍ट नीति बनाई जाएगी, 6500 रुपये मानदेय मिलेगा.

अब बुरांश के फूल से बनेगा साबुन और शैंपू, जोगिंदर नगर में महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण

हिमाचल के जंगलों में कई ऐसे फल-फूल और जड़ी-बूटियां मौजूद हैं, जो अपने विशिष्ट गुणों के कारण कई बीमारियों व हमारे सौंदर्य के लिए रामबाण का काम करते हैं. ऐसे ही एक फूल मंडी जिला में भी पाया जाता है. इस फूल का नाम बुरांश (Workshop on Buransh flower in mandi) है, जिससे अब महिलाएं जल्द ही साबुन और शैंपू बनाएंगी.

ये भी पढ़ें: Women's Day Special: महिला क्रिकेट टीम की 'धोनी' के बुलंद हौसले की कहानी, ऐसे बनाई टीम इंडिया में जगह

Last Updated : Mar 5, 2022, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details