परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम में कार्यरत पीस मील वर्कर्स को अनुबंध पर लाने का निर्णय लिया (Piecemeal Workers On Contract Deployment)गया.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की भावना से कार्य करते हुए वर्ष 2011 से निगम में कार्यरत इन पीस मील वर्कर्स की मांग को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 तथा उसके बाद निगम में आवश्यकतानुसार इन पीस मील वर्कर्स की तैनाती की गई(Transport Minister Bikram Singh on Piecemeal Workers) थी.
COVID UPDATE OF HIMACHAL: राहत! लगातार तीसरे दिन हिमाचल में कोरोना से नहीं गई एक भी जान, एक्टिव केस 536
स्वास्थ्य विभाग (Health Department covid report) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, हिमाचल में कोरोना के आज 67 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, एक्टिव केस 536 (corona active case in himachal) रह गए हैं. राहत की बात यह है कि प्रदेश में लगातार तीसरे दिन एक भी मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona cases in himachal) से 4,103 लोगों की मौत हो चुकी है.
हिमाचल खेल बजट: राज्य खेल संस्थान की स्थापना पर काम करेगी सरकार, युवा प्रतिभागियों की डाइट राशि भी बढ़ी
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को वर्ष 2022-23 के लिए अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया. खेल क्षेत्र के लिए (Himachal Budget announcements for Sports) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कई घोषणाएं की हैं. इस बार के बजट में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य खेल संस्थान की स्थापना करने की संभावनाओं को तलाशने से लेकर कई स्थानों पर इंडोर स्टेडियम के निर्माण की घोषणा की गई है.
शिमला कांग्रेस कार्यालय में सदस्यता अभियान को लेकर बैठक, पीआरओ दीपा दास ने दिए ये निर्देश
सदस्यता अभियान को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन (Shimla Congress Office) में शिमला जिले के सदस्यता अभियान को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश कांग्रेस सदस्यता अभियान की पीआरओ पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपा दासमुंशी ने सदस्यता अभियान तय सीमा तक पूरा करने के निर्देश दिए.
बजट 2022: सीएम ने बजट में की 30 हजार सरकारी नौकरी की घोषणा, आशा वर्कर्स के बढ़ाए जाएंगे मानदेय
सीएम जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकाल का 5वां और अंतिम बजट विधानसभा में पेश किया. इस दौरान उन्होंने हर सेक्टर से जुड़े लोगों को खुश करने की कोशिश की. उन्होंने रोगजार से जुड़ी घोषणाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रत्येक आउटसोर्स कर्मी को न्यूनतम 10500 रुपये मिलेंगे. पंचायत चौकीदार के लिए स्पष्ट नीति बनाई जाएगी, 6500 रुपये मानदेय मिलेगा.
अब बुरांश के फूल से बनेगा साबुन और शैंपू, जोगिंदर नगर में महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण
हिमाचल के जंगलों में कई ऐसे फल-फूल और जड़ी-बूटियां मौजूद हैं, जो अपने विशिष्ट गुणों के कारण कई बीमारियों व हमारे सौंदर्य के लिए रामबाण का काम करते हैं. ऐसे ही एक फूल मंडी जिला में भी पाया जाता है. इस फूल का नाम बुरांश (Workshop on Buransh flower in mandi) है, जिससे अब महिलाएं जल्द ही साबुन और शैंपू बनाएंगी.
ये भी पढ़ें: Women's Day Special: महिला क्रिकेट टीम की 'धोनी' के बुलंद हौसले की कहानी, ऐसे बनाई टीम इंडिया में जगह