हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नालागढ़ के ढांग निहली में फसल जलकर राख, दिव्यांग किसान को हुआ लाखों का नुकसान - तैयार फसल के जलने

सोलन के नालागढ़ की ग्राम पंचायत ढांग निहली के एक दिव्यांग किसान की इकट्ठी की हुई मक्की की फसल जलकर राख हो गई है. किसान ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.

Maize crops burnt in Nalagarh

By

Published : Oct 28, 2019, 11:21 PM IST

सोलनः दिवाली की रात जिला सोलन के नालागढ़ की ग्राम पंचायत ढांग निहली के एक दिव्यांग किसान की इकट्ठी की हुई मक्की की फसल जलकर तबाह हो गई. इससे किसान परिवार सदमें में है. किसान परिवार ने मुआवजे के लिए सरकार से गुहार लगाई है.

जानकारी के अनुसार रविवार रात को हरबंस सिंह के परिवार को अपने घर के बाड़े में बंधे पशुओं की आवाजें सुनाई दी. इस पर जब किसान की पत्नी ने बाहर जाकर देखा, तो खेत में काट कर रखी मक्की में आग लगी हई थी. परिवार ने जैसे-तैसे आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि सारी फसल जल कर राख हो गई.

वीडियो.

हरबंस सिंह ने बताया कि एक तो वह दिव्यांग है और किसी तरह घर का गुजर बसर कर रहे हैं. और ऐसे में उनकी तकरीबन लाख डेढ़ लाख की फसल जलकर राख हो गई है. किसान का कहना है कि तैयार फसल के जलने से उनकी परेशानियां बढ़ गई है. इतना ही नहीं, पशुओं के लिए इकट्ठा किया गया चारा भी आग की भेंट चढ़ गया है.

हरबंस सिंह ने प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि उन्हें उनके नुकसान का मुआवजा दिया जाए. वहीं, इस बारे जब गांव के प्रधान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पटवारी और एसडीएम से मिल कर किसान हरबंस सिंह को नुकसान के मुआवजे के लिए निवेदन करेंगे.

ये भी पढ़ें- हिमाचल के खजाने को राहत की सांस देती है SJVNL, पड़ोसी देशों में भी चलाती है विद्युत परियोजनाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details