सोलन:सिरमौर जिले के गिरी पार इलाके को जनजातीय क्षेत्र घोषित (mahakhumli in renukaji Sirmaur) करने की मांग को लेकर हाटी समुदाय ने मोर्चा खोल दिया है. इस संबंध में आज रेणुकाजी में एक महाखुमली का आयोजन होगा. सोलन में मीडिया को जानकारी देते हुए हाटी विकास मंच के मुख्य प्रवक्ता रमेश सिंगटा ने कहा कि इसमें क्षेत्र की 154 पंचायतों के हजारों लोग हिस्सा लेंगे और हाटी के पक्ष में हुंकार भरेंगे.
रमेश सिंगटा ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि (Hati community mahakhumli in renukaji) वह एसटी मसले को जल्द हल करवाएं. उन्होंने कहा कि यदि इस प्रमुख कार्य में और विलंब होता है तो हाटी समाज आर पार की लड़ाई लड़ेगा. रेणुका में आयोजित होने वाली महाखुमली में हर गांव से माटी एकत्र की जाएगी और इस मुद्दे को तार्किक अंत तक पहुंचाने का लिए संकल्प लिया जाएगा. रमेश सिंगटा ने कहा कि कुछ लोग आज समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हाटी समुदाय हर जाति हर वर्ग का कल्याण चाहता है.