सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में लंपी वायरस के मामले घटना शुरू हो गए (Lumpy virus cases decreased in Solan) हैं, लेकिन मृत्यु दर बढ़ने लगा (Lumpy virus death rate increased in Solan) है. जिसे लेकर पशुपालन विभाग ने चिंता जाहिर की है. गुरुवार को भी जिले में 36 पशुओं की लंपी वायरस से मौत हुई है. पशुपालन विभाग सोलन के उपनिदेशक डॉ. बीबी गुप्ता ने बताया कि जिले में लंपी वायरस के आंकड़े घटना शुरू हो चुके हैं जो सभी के लिए अच्छी खबर है, साथ ही मृत्यु दर भी बढ़ा है.
उन्होंने बताया कि जिले में पहले 300 से 400 लंपी वायरस के मामले रोजाना सामने आ रहे थे तो वहीं अब यह आंकड़ा 200 से 250 तक पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि मामले कम तो हुए हैं लेकिन जिले में पशुओं की मौत का आंकड़ा बढ़ने लगा है. बीते कल भी जिले में 36 पशुओं की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि सीरियस इलनेस वाले पशु ही लंपी वायरस से मर रहे हैं.
डॉ. ने बताया कि लंपी वायरस से जिले में 20% तक मृत्यु का आंकड़ा पहुंच चुका है. उन्होंने कहा कि जिले में उन पशुओं की ज्यादा मौत हो रही है जिनकी जानकारी पशुपालन विभाग में लोगों द्वारा देरी से दी जाती है और जिन पशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहद कम है. उन्होंने कहा कि कुछ पशु दवाई से ही ठीक हो रहे हैं.