हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लिव-इन में रह रही महिला ने सड़क पर जूतों से पीटा प्रेमी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो - पंजा

सोलन में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही एक महिला ने अपने ही प्रेमी की बाजार में पिटाई कर दी. पीटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

युवक को पीटती प्रेमिका.

By

Published : Jul 6, 2019, 3:33 PM IST

Updated : Jul 6, 2019, 4:59 PM IST

सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के बस स्टैंड पर लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही एक महिला ने अपने ही प्रेमी की बाजार में पिटाई कर दी. पीटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

महिला ने अपने प्रेमी को पहले तो गले से पकड़ लिया और उसके बाद उसकी जुतों से पिटाई कर दी. इसी बीच लोगों ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में महिला अपने प्रेमी से आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कह रही है कि 3 सालों से उसके साथ रह रही है.

युवक को पीटती प्रेमिका.

मिली जानकारी के अनुसार मार खा रहा युवक पंजाब का रहने वाला है और औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक निजी ट्रक पर चालक का काम करता है. वहीं, महिला प्रवासी है, जो 3 साल से बद्दी में किराये के कमरे में लिव इन रिलेशनशिप में युवक के साथ रह रही थी. वहीं, युवक का कहना है कि जब वो अपने घर पंजाब जाने की बात करता है, तब उसकी प्रेमिका उसे सरेआम बाजार में पीटती है.

महिला से पीट रहा युवक 3 बच्चों का पिता बताया जा रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामला एक सप्ताह पहले का है, लेकिन ना तो महिला द्वारा और ना ही युवक ने शिकायत है. उन्होंने बताया कि दोनों का कहना था कि वो जल्द ही शादी करने वाले हैं और ये उनका आपसी मामला है.

Last Updated : Jul 6, 2019, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details