हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Leopard Attack in Himachal: सोलन में तेंदुए का आतंक, ड्यूटी पर जा रहे वनकर्मी पर किया हमला - Leopard terror in Himachal

हिमाचल प्रदेश में तेंदुए का आतंक (Leopard terror in Himachal) लगातार जारी है. वहीं, सोलन जिले में वन विभाग कंडाघाट के अधीन पड़ने वाले बिशा बीट में कार्यरत वनकर्मी ज्ञान चंद पर एक तेंदुए ने हमला (Leopard Attack in Solan) कर दिया. प्राथमिक उपचार के बाद वनकर्मी को आईजीएमसी रेफर कर दिया. तेंदुए ने वनकर्मी पर उस वक्त हमला किया जब वह ड्यूटी पर जा रहा था.

leopard attack in solan
फोटो.

By

Published : Dec 9, 2021, 1:45 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 2:23 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ सोलन में तेंदुए का आतंक (Leopard terror in Himachal) जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को भी वन विभाग कंडाघाट के अधीन पड़ने वाले बिशा बीट में कार्यरत वनकर्मी ज्ञान चंद पर एक तेंदुए ने हमला (Leopard Attack in Solan) कर दिया. जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गए. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आईजीएमसी रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार ज्ञान चंद घर से ड्यूटी के लिए जा रहा था तभी जंगल में घात लगाए बैठे तेंदुए ने उनपर पीछे से हमला (forest worker attacked by leopard) कर दिया. इस हमले में तेंदुए ने वनकर्मी को मुंह और हाथ पर काट खाया (solan forest worker injured) है. जैसे ही इस मामले की भनक अन्य वन विभाग के कर्मचारियों को लगी वह जंगल में घायल पड़े वनकर्मी की तरफ भागे और उपचार के लिए शोघी अस्पताल पहुंचाया. जहां से उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया.

वन परिक्षेत्र अधिकारी कंडाघाट मुकेश शर्मा ने बताया कि घायल वनकर्मी को उपचार के लिए शोघी अस्पताल ले जाया गया है. बता दें कि इस मामले से पहले भी जिला के कसौली और सोलन के साथ लगते क्षेत्रों में तेंदुए के आतंक के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. वहीं, प्रशासन भी इसको लेकर लोगों को रात में बाहर न निकलने की अपील कर रहा है.

आपको बता दें कि बीते चार दिसंबर को सोलन उपमंडल के चायल घाटी के तहत पड़ने वाले झाजा घेंटी इलाके में तेंदुए ने एक बाइक सवार युवक पर हमला कर दिया. इस दौरान युवक अपना संतुलन खो दिया और वह झाड़ियों में जा गिरा. गनीमत यह रही कि उसी समय एक दूसरी गाड़ी वहां से गुजर रही थी, जिसकी वजह से युवक बच गया.

ये भी पढ़ें: Solan Regional Hospital: नॉर्मल डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों ने अस्पातल प्रशासन पर लगाए ये आरोप

Last Updated : Dec 9, 2021, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details