सोलन: हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ सोलन में तेंदुए का आतंक (Leopard terror in Himachal) जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को भी वन विभाग कंडाघाट के अधीन पड़ने वाले बिशा बीट में कार्यरत वनकर्मी ज्ञान चंद पर एक तेंदुए ने हमला (Leopard Attack in Solan) कर दिया. जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गए. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आईजीएमसी रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार ज्ञान चंद घर से ड्यूटी के लिए जा रहा था तभी जंगल में घात लगाए बैठे तेंदुए ने उनपर पीछे से हमला (forest worker attacked by leopard) कर दिया. इस हमले में तेंदुए ने वनकर्मी को मुंह और हाथ पर काट खाया (solan forest worker injured) है. जैसे ही इस मामले की भनक अन्य वन विभाग के कर्मचारियों को लगी वह जंगल में घायल पड़े वनकर्मी की तरफ भागे और उपचार के लिए शोघी अस्पताल पहुंचाया. जहां से उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया.