सोलन: शिमला-चंडीगढ़ हाईवे पर सोलन बाईपास के पास अचानक पहाड़ी दरक गई. फोरलेन के काम में जुटी एक पोकलेन मशीन इसकी चपेट में आ गई. पोकलेन ऑपरेटर भी मलबे की चपेट में आ गया. स्थानीय लोगों ने शीशा तोड़कर ऑपरेटर को बाहर निकाला.
सोलन बाईपास पर भूस्खलन, मलबे में दबा पोकलेन ऑपरेटर - शिमला-चंडीगढ़ हाईवे पर भूस्खलन
शिमला-चंडीगढ़ हाईवे पर सोलन बाईपास के पास अचानक पहाड़ी दरक गई. पहाड़ी से मलबा गिरने का क्रम अभी भी जारी है. फोरलेन के काम में जुटी एक पोकलेन मशीन और पोकलेन ऑपरेटर इसकी चपेट में आ गए.
![सोलन बाईपास पर भूस्खलन, मलबे में दबा पोकलेन ऑपरेटर Landslide on shimla-chandigarh national highway](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5708495-thumbnail-3x2-solan.jpg)
पहाड़ी से मलबा गिरने का क्रम अभी भी जारी है. हादसे में घायल ऑपरेटर की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई है. घायल ऑपरेटर का सोलन अस्पताल में इलाज चल रहा है. कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण मिट्टी गीली हो चुकी है. इस बजह से भी मलबा धीरे-धीरे सड़क पर गिर रहा है. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. फिलहाल, प्रशासन पहाड़ी पर नजर बनाए हुए है.
बता दें कि कालका से शिमला तक फोरलेन का कार्य चला हुआ है. कटाई के कारण यहां पहाड़ी दरकना आम बात हो चुकी है, कई बार पहाड़ी दरकने से लोगों के घर भी चपेट में आने से बचे हैं.