सोलन: एनएच-5 पर बुधवार को एक बार फिर भूस्खलन (Landslide on NH five) हो गया. भूस्खलन होने से सोलन से शिमला (Solan to Shimla) जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया, लेकिन प्रशासन द्वारा एनएच को आधे घंटे के भीतर ही खोल दिया गया. जानकारी के अनुसार करीब 4 बजे के बाद एकदम से पहाड़ी दरक कर एनएच पर आ गिरी. जिससे एनएच पूरी तरह से बंद हो गया था.
बता दें कि परवाणु से शिमला (Parwanoo to Shimla) तक फोरलेन का काम चला हुआ है. ऐसे में पहाड़ की कटिंग करते हुए कई बार पहाड़ी दरकने के मामले (Hill cracking cases) सामने आ रहे हैं. बरसात के दिनों में भी इसी तरह से पहाड़ी दरकने के तीन से चार मामले सामने आए थे.