सोलन:हिमाचल प्रदेश में मानसून की बरसात आफत बन चुकी है. प्रदेशभर में लगातार हो रही बारिश की वजह से कहीं सड़कों पर पहाड़ से मलबे गिर रहे हैं तो कहीं घर की दीवारें धंस रही हैं. गुरुवार की सुबह सोलन जिले (Solan District) के ब्रुरी इलाके में तरन तारन होटल के समीप फोरलेन निर्माण (Fourlane construction) के दौरान अचानक पहाड़ी दरक गई. गनीमत रही की इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
हालांकि, पहाड़ी दरकने की वजह से नेशनल हाइवे-5 (National Highway-5) पर करीब एक घंटे तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप रही. फोरलेन निर्माण में लगी मशीनों द्वारा मलबा हटाकर एनएच को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल किया. वहीं, दूसरी तरफ कंडाघाट उपमंडल (kandaghat sub division) के वाकनाघाट सुबाथू रोड पर सुबह के समय रावली में भी पहाड़ी दरकने से करीब डेढ़ घंटे तक रोड पूरी तरह जाम रहा.
फिलहाल जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाकर सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. पीडब्ल्यूडी (PWD) के कर्मचारी सड़क के किनारे से मलबा हटाने में लगे हुए हैं. वहीं, अगर परवाणु-शिमला सड़क (Parwanu-Shimla Road) की बात की जाए तो नेशनल हाइवे (National Highway) पर जगह-जगह पहाड़ी से पत्थर गिरने के मामलों को देखते हुए फोरलेन प्रशासन ने वन-वे लेन ही वाहनों की आवाजाही के लिए खोला है.