हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

landslide in himachal pradesh शिमला से लेकर सोलन तक लैंड स्लाइड, कई सड़कें बाधित

landslide in himachal pradesh, हिमाचल प्रदेश में कई जगह भूस्खलन के कारण सड़क मार्ग बंद हो गए हैं. शनिवार सुबह शिमला के आरटीओ के पास लैंडस्लाइड हुआ, जिसमें सड़क का लगभग आधा हिस्सा धंस गया. वहीं, शिमला के साथ सोलन में भी नेशनल हाइवे 5 पर सफर करना जोखिम भरा हो गया है. कंडाघाट और चंबाघाट के पास पहाड़ दरकने के बाद मलबा सड़क पर आ गया. जिसके कारण नेशनल हाइवे पर यातायात बाधित हो गया.

landslide in himachal pradesh
शिमला से लेकर सोलन तक लैंड स्लाइड

By

Published : Aug 20, 2022, 7:10 PM IST

शिमला/सोलन: प्रदेशभर में बारिश कहर बनकर बरस रही है. राजधानी शिमला में भी आसमान से बरसी आफत लोगों के लिए मुश्किल का सबब बन रही है. कई जगह भूस्खलन के कारण सड़क मार्ग बंद हो (heavy rain in himachal) गए हैं. शनिवार सुबह शिमला (landslide in shimla) के आरटीओ के पास लैंडस्लाइड हुआ, जिसमें सड़क का लगभग आधा हिस्सा धंस गया. जिसके चलते यातायात प्रभावित हो गया, साथ ही सड़क धंसने से आसपास के मकानों पर भी खतरा मंडराने लगा.

एक तरफ से चल रहा ट्रैफिक-लैंड स्लाइड के बाद वाहन एक ओर से चल रहे हैं. पुलिस की तरफ से एक जवान भी तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा आनंदपुर के पास भी डंगा गिरने से रोड पर एक ही तरफ से ट्रैफिक चल रहा है. राजधानी शिमला में कई जगह ऐसे हालात बने हुए हैं, सड़क मार्ग बाधित होने पर वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सोलन में NH-5 भी हुआ बाधित- शिमला (landslide in himachal pradesh) के साथ सोलन में भी नेशनल हाइवे 5 पर सफर करना जोखिम भरा हो गया है. कंडाघाट और चंबाघाट के पास पहाड़ दरकने के बाद मलबा सड़क पर आ गया. जिसके कारण नेशनल हाइवे पर यातायात बाधित हो गया. नगर पंचायत कंडाघाट के बाजार के पास पहाड़ से मलबा गिरने से मुख्य सड़क पर (landslide in solan) वाहनों की आवाजाही बंद हो गई जिसके चलते सड़कों के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई.

प्रशासन ने खोला रास्ता-स्थानीय प्रशासन और पुलिस जानकारी मिलते ही सड़क खोलने की व्यवस्था में जुट गए. सड़क पर मलबे के साथ-साथ चीड़ का पेड़ भी गिर गया था. जिसे काटने के बाद जिसके बाद कंडाघाट और चंबाघाट दोनों जगह हाइवे वन-वे के लिए खोल दिया गया. कुछ देर सिंगल साइड ट्रैफिक चलने के बाद सड़क से मलबा हटाकर सड़क को खोल दिया गया था. फोरलेन निर्माण करने वाली कंपनी के कर्मचारियों ने भी जेसीबी की मदद से मलबा हटाने में जुटे.

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने प्रदेश में (himachal weather report) येलो अलर्ट जारी किया है और आने वाले कुछ दिन तक मौसम खराब रहेगा. शुक्रवार देर रात से ही प्रदेश के कई जिलों में बारिश और भूस्खलन हो रहा है.

ये भी पढे़ं-हिमाचल में पिछले 24 घंटों में 16 मौतें, 8 लोग लापता, सामान्य से 316 प्रतिशत अधिक बारिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details