हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में नहीं थम रहा मजदूरों का शोषण, न्याय की लगाई गुहार - जीएसटी लागू

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में मजदूरों का शोषण थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिन पहले रोजगार मंत्री ने उद्योग पर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

laborer protest will start in solan

By

Published : Aug 2, 2019, 8:47 PM IST

सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में मजदूरों का शोषण थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले तो उद्योगपति नहीं सुनते थे लेकिन अब तो मंत्री भी नहीं सुनते हैं. दरअसल बीबीएन में काम कर रहे मजदूरों को कंपनी के अंदर नहीं आने दिया जा रहा है, जिससे सभी मजदूर कंपनी के बाहर बैठे हुए हैं.

मजदूर उद्योग के बाहर भूखे प्यासे न्याय की आस लगाए उद्योग के गेट पर बैठे हैं और बारिश की वजह से कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में महिला कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मजदूरों ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनका फैसला नहीं किया गया तो, वो आमरण अनशन पर बैठेंगे.

वीडियो

बता दें कि कुछ दिन पहले उद्योग मंत्री विक्रम सिंह के दौरे के दौरान कृष्णपुरा में होटल ली मेरिट मैं उद्योग संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान उद्योगी क्षेत्र नालागढ़ के ओमेगा उद्योग के कुछ कामगारों ने उद्योग मंत्री को उद्योग द्वारा उनके शोषण को लेकर एक ज्ञापन सौंपा था. इसके बाद तकनीकी मंत्री विक्रम सिंह ने लेबर ऑफिसर को उद्योग के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए थे, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details