सोलन: सोलन में मीडिया से मुखातिब कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी (Congress state spokesperson Kushal Jethi) ने भाजपा की चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस तो बहुत पहले से ये कहती आ रही है कि भाजपा सरकार प्रदेश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही (BJP promoting corruption in HP) है, लेकिन अब भाजपा नेता खुद ही आगे आकर कांग्रेस की बातों पर मुहर लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार (Party State Vice President Kripal Parmar) ने इस्तीफा दिया वही बीते कल सोलन के भाजपा नेता और प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रहे पवन गुप्ता (BJP State Working Committee member Pawan Gupta) ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया (resigned from his post) है.
उन्होंने कहा कि सोलन के भाजपा नेता पवन गुप्ता (BJP leader Pawan Gupta) ने इस्तीफा देकर सीएम कार्यालय (CM Office) के एक अधिकारी पर बघाट बैंक में हुए भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के आरोप (allegations of corruption) लगाए हैं, उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की अब अंतर आत्मा जाग चुकी है, उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे सरकार का समय पूरा हो रहा है, वैसे-वैसे इनके नेता पार्टी छोड़ रहे हैं.
कुशल जेठी (Kushal Jethi) ने कहा कि भाजपा डूबता हुआ जहाज (BJP sinking ship) है और अब इसमें से नेता छलांग मार कर कूद रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सच का साथ दिया है और आगे भी देती रहेगी.
प्रदेश में भाजपा डूबता जहाज, कई लोग छलांग लगाने को तैयार : कुशल जेठी - BJP State Working Committee member
उपचुनाव में मिली हार के बाद लगातार वर्तमान सरकार भाजपा (current government bjp) में गतिरोध बढ़ता जा रहा है. भाजपा में पहले पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार (BJP leader Kripal Parmar) ने अपने पद से इस्तीफा दिया. वहीं बीते कल सोलन के कद्दावर नेता (strong leader) और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य पवन गुप्ता (BJP State Working Committee member Pawan Gupta) ने भी इस्तीफा दे दिया हैं. वहीं, भाजपा में लगातार हो रहे इस्तीफों को लेकर अब कांग्रेस भी आगे आकर चुटकी लेने लगी है.
कृपाल परमार