हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मशाला विधानसभा गेट पर खालिस्तानी झंडों को लेकर बोले राठौर, केंद्र और प्रदेश सरकार का खुफिया तंत्र फेल - हिमाचल विधानसभा के गेट पर खालिस्तान

धर्मशाला स्थित तपोवन में हिमाचल विधानसभा के गेट पर खालिस्तान के झंडे लगाए जाने की अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने कड़ी निंदा की है. कुलदीप राठौर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार का खुफिया तंत्र इस बात को पता लगाने में असफल रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह की पुनरावृति भविष्य में न हो इसके लिए सरकार को जल्द इस पर एक्शन लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के द्वारा भी यह किया गया है उन पर कड़ा संज्ञान सरकार द्वारा लिया जाना चाहिए.

Kuldeep rathor on khalistan flag
कुलदीप राठौर (फाइल फोटो).

By

Published : May 8, 2022, 5:59 PM IST

सोलन: धर्मशाला स्थित तपोवन में हिमाचल विधानसभा के गेट पर खालिस्तान के झंडे लगाए जाने की अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि हिमाचल जैसे शांत राज्य में इस तरह का मामला पेश आना गंभीर है. राठौर ने कहा कि हिमाचल एक शांत राज्य है यहां के भाईचारे और सदभावना को ठेस पहुंचाने का कार्य किया गया है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार का खुफिया तंत्र इस बात को पता लगाने में असफल रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह की पुनरावृति भविष्य में न हो इसके लिए सरकार को जल्द इस पर एक्शन लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के द्वारा भी यह किया गया है उन पर कड़ा संज्ञान सरकार द्वारा लिया जाना चाहिए. बता दें कि कुलदीप राठौर निजी दौरे पर दिल्ली को जाते हुए कुछ देर के लिए सोलन रुके थे.

वीडियो.

एसआईटी का किया जा चुका है गठन: बता दें कि इस घटना की सीएम जयराम ठाकुर ने (CM JAIRAM ON KHALISTANI FLAG) भी कड़ी निंदा की है. सीएम जयराम ठाकुर ने चुनौती देते हुए कहा कि मैं उन लोगों को कहना चाहूंगा कि यदि हिम्मत है तो रात के अंधेरे में नहीं, दिन के उजाले में सामने आएं.

ये है पूरा मामला: धर्मशाला के तपोवन स्थित हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मुख्य प्रवेश द्वार पर खालिस्तानी झंडे लगाए गए. विधानसभा की दीवारों पर भी खालिस्तान लिखा गया है. ये झंडे किसने यहां पर लगाए हैं, फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है. खालिस्तानी झंडा जब्त कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि विधानसभा गेट के पास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है. फिर भी पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें-खालिस्तानी झंडा लगाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details