सोलन:किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा ने दावा किया कि नए कृषि बिल से किसान मजबूर नहीं मजबूत होगा. इस बिल के आने से किसानों को अब बिचौलियों से छुटकारा मिलेगा. प्रदेश के किसान इस बिल को लेकर प्रधानमंत्री के साथ हैं.
राकेश शर्मा ने कहा कि कुछ लोग इसका इसलिए विरोध कर रहे हैं ताकि किसानों का हक जो कमीशन के रूप में उन्हें मिलता था वह बंद हो जाएगा. नालागढ़ में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अभी तक किसानों को एक रुपये के उत्पाद का मात्र 35 पैसे ही मिलता है. प्रधानमंत्री इसे बढ़ा कर 55 पैसे करना चाहते हैं.
किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ग्राहक जो सामान एक रुपये में खरीदता है, प्रधानमंत्री मोदी उसे कम करके 85 पैसे लाना चाहते हैं. ये सभी फैसले करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय साल 2022 तक दोगुणा करना चाहते हैं, लेकिन कुछ लोगों को ये रास नहीं आ रहा.
राकेश शर्मा ने कहा कि विपक्षी पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्री ने स्वयं यह माना था कि किसानों को उनके उत्पाद का 16 पैसे ही एक रुपये में से मिलता है शेष 84 पैसे बिचौलिये खा जाते हैं. किसान मोर्चा प्रदेश के दो लाख किसानों के घर जाएंगे और इस बिल के पक्ष में हस्ताक्षर अभियान चलाकर केंद्र सरकार को भेजेंगे. प्रदेश सरकार किसानों की मंडी की समस्या को लेकर गंभीर हैं. मंडी के विस्तारीकरण के लिए प्रदेश सरकार ने 197 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं.