हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रदेश में बेहतरीन कार्य कर रहा कामगार कल्याण बोर्ड : राकेश शर्मा

सोलन सर्किट हाउस में आज हिमाचल कामगार कल्याण बोर्ड(Himachal Workers Welfare Board) के चेयरमैन और प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान राकेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार प्रदेश के हर वर्ग के लिए जनकल्याकारी योजनाएं चला रही हैं.

राकेश शर्मा
राकेश शर्मा

By

Published : May 12, 2022, 3:42 PM IST

सोलन:सर्किट हाउस में आज हिमाचल कामगार कल्याण बोर्ड(Himachal Workers Welfare Board) के चेयरमैन और प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान राकेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार प्रदेश के हर वर्ग के लिए जनकल्याकारी योजनाएं चला रही हैं. उन्होंने कहा भाजपा सरकार आम जनता की सरकार हैं, अब हिमाचल की बारी और हिमाचल में भाजपा मिशन रिपीट करेगी.

राकेश शर्मा ने बताया कि आज प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में हिमाचल देश मे अग्रणी राज्य बनता जा रहा है. पीएम मोदी भी प्राकृतिक खेती को लेकर हिमाचल प्रदेश की तारीफ कर चुके है. उन्होंने बताया कि आज 9 लाख 35 हज़ार किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000 रुपए आ रहे है. ऐसे में किसानों को इसका फायदा सीधे तौर पर पहुं रहा है. उन्होंने कहा कि जब से वे कामगार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन बने, तब से लेकर अभी तक वे 68 दौरे प्रदेश के विभिन्न दौरे कर चुके हैं. वहीं, उनके अध्यक्ष बनने के बाद से लेकर वे अभी तक वे 40 हज़ार कामगारों को इस बोर्ड के तहत पंजीकृत कर चुके है.

वीडियो
राकेश शर्मा ने बताया कि हिमाचल में बूथ स्तर पर 15 किसान प्रहरी नियुक्त किए जा रहे है. उन्होंने कहा कि ये किसान प्रहरी सरकार की किसान हितों की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में मददगार साबित होंगे. हिमाचल प्रदेश में 7792 बूथ, जहां पर किसान प्रहरी नियुक्त किए जा रहे .अभी तक हिमाचल में 7000 बूथों पर किसानों प्रहरी नियुक्त किए जा चुके हैं प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड मौजूदा सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बेहतर कार्य कर रहा और कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनता को राहत दे रहा है. बोर्ड के अध्यक्ष राकेश ने बताया कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश में कामगारों के हितों को देखते हुए चार वर्षों में हितकारी योजनाओं, प्रदेश में पंजीकरण और योजनाओ के सफल क्रियान्वयन के लिए बजट को भी तीन गुना तक बढ़ाया.उन्होंने प्रदेश की राजनीति को लेकर बात करते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ एक परिवार की राजनीति बन चुकी है,लेकिन भाजपा में एक बूथ स्तर का नेता भी अध्यक्ष पद तक जाता है. उन्होंने कहा कि भाजपा एकजुटता के साथ चुनाव हिमाचल में लड़ेगी और मिशन रिपीट करेगी. वहीं, राकेश शर्मा ने बड़सर विधानसभा से चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी मौका देगी तो निश्चित तौर पर चुनाव लड़ेंगे.ये भी पढ़ें :हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में 2 दिन बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, मैदानी इलाकों में साफ रहेगा मौसम

ABOUT THE AUTHOR

...view details