प्रदेश में बेहतरीन कार्य कर रहा कामगार कल्याण बोर्ड : राकेश शर्मा
सोलन सर्किट हाउस में आज हिमाचल कामगार कल्याण बोर्ड(Himachal Workers Welfare Board) के चेयरमैन और प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान राकेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार प्रदेश के हर वर्ग के लिए जनकल्याकारी योजनाएं चला रही हैं.
सोलन:सर्किट हाउस में आज हिमाचल कामगार कल्याण बोर्ड(Himachal Workers Welfare Board) के चेयरमैन और प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान राकेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार प्रदेश के हर वर्ग के लिए जनकल्याकारी योजनाएं चला रही हैं. उन्होंने कहा भाजपा सरकार आम जनता की सरकार हैं, अब हिमाचल की बारी और हिमाचल में भाजपा मिशन रिपीट करेगी.
राकेश शर्मा ने बताया कि आज प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में हिमाचल देश मे अग्रणी राज्य बनता जा रहा है. पीएम मोदी भी प्राकृतिक खेती को लेकर हिमाचल प्रदेश की तारीफ कर चुके है. उन्होंने बताया कि आज 9 लाख 35 हज़ार किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000 रुपए आ रहे है. ऐसे में किसानों को इसका फायदा सीधे तौर पर पहुं रहा है. उन्होंने कहा कि जब से वे कामगार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन बने, तब से लेकर अभी तक वे 68 दौरे प्रदेश के विभिन्न दौरे कर चुके हैं. वहीं, उनके अध्यक्ष बनने के बाद से लेकर वे अभी तक वे 40 हज़ार कामगारों को इस बोर्ड के तहत पंजीकृत कर चुके है.