हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

केसी चमन ने संभाला सोलन उपायुक्त का पदभार, बोले- आम जनता तक पहुंचाएंगे सरकार की नीतियां

केसी चमन पिछले एक साल से बीबीएनडीओ में सीईओ के अहम पद पर काबिज थे. अब जयराम सरकार ने उन्हें सोलन का उपायुक्त बनाया है.

KC Chaman takes charge as Solan DC

By

Published : Jul 6, 2019, 10:34 PM IST

सोलन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार ने अपने 18 माह के कार्यकाल में सोलन जिले की तीसरा उपायुक्त दिया है. इसके पहले हंसराज शर्मा मात्र एक माह अपने पद पर यहां रहे और विनोद कुमार भी करीब सवा साल ही उपायुक्त के पद पर सेवाएं दे पाए.

मुखयमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिए थे कि वह अपनी पसंद के अधिकारियों को जिला में ले जाएं ताकि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक तेजी से पहुंच सके. इस दिशा में सोलन जिला के उपायुक्त के तौर पर केसी चमन को नई जिम्मेदारी सरकार ने सौंपी है.

आपको बता दें कि सोलन जिला एकमात्र ऐसा जिला है जो विकास की दृष्टि से प्रदेश के मानचित्र पर तेजी से विकसित हो रहा है. विकास के साथ-साथ राजनीतिक गतिविधियों में भी सोलन जिला प्रदेश में अग्रणी रहा है. जहां तक राजस्व की बात है तो सोलन जिले से सबसे ज्यादा राजस्व प्रदेश को जाता है. यही वजह है कि सोलन जिले के हिमाचल का प्रवेशद्वार भी कहा जाता है.

केसी चमन सोलन में पहले भी दे चुके है सेवाएं
केसी चमन सोलन जिले की हर गली व मोहल्ले से परिचित हैं. उपायुक्त की हाट सीट तक पहुंचने से पहले केसी चमन कंडाघाट में बतौर तहसीलदार अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इसके अलावा केसी चमन सोलन में एसडीएम के पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं. उद्योग विभाग के महा प्रबंधक के पद पर भी केसी चमन ने लोगों की सेवा की है.

सोलन स्थित दि जोगिंद्रा को-ओपरेटिव सेंट्रल बैंक के एमडी पद भी केसी चमन ने बैंक को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया है. लेकिन दूसरे पायदान के महत्वपूर्ण एडीएम पद पर केसी चमन ने सोलन के लोगों का दिल जीता है. इतना ही नहीं केसी चमन पिछले एक साल से बीबीएनडीओ में सीईओ के अहम पद पर काबिज थे, लेकिन अब केसी चमन को सरकार ने सोलन का उपायुक्त बनाया है.

ये रहेंगी केसी चमन की प्राथमिकताएं
उपायुक्त के तौर पर केसी चमन ने सोलन में पदभार सभांलने के बाद कहा कि सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं आम जनता तक पहुंचाना उनका उद्देश्य रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतियां आम जनता तक पहुंचे. ये उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. वहीं, उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का तुंरत समाधान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details