हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Kargil Vijay Diwas 2022: पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ सोलन भाजपा मंडल ने पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित - hp news hindi

पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ सोलन भाजपा मंडल द्वारा कारगिल विजय दिवस के (Kargil Vijay Diwas 2022 ) अवसर पर पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष वीरेंद्र कश्यप मौजूद रहे. इस दौरान वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि कारगिल युद्ध में अपने अदम्य साहस का परिचय देने वाले वीर सैनिकों को देश हमेशा याद रखेगा.

Kargil Vijay Diwas 2022
कारगिल विजय दिवस

By

Published : Jul 26, 2022, 4:26 PM IST

सोलन:कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर सोलन के (Kargil Vijay Diwas 2022 ) नए सर्किट हाउस में पूर्व सैनिक सम्मेलन का (Ex Servicemen sammelan in Solan) आयोजन किया गया. कार्यक्रम को पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ सोलन भाजपा मंडल द्वारा आयोजित किया गया. इस दौरान पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष वीरेंद्र कश्यप मौजूद रहे.

इस दौरान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि हम देश के जांबाज सैनिकों की वजह से सुख चैन की सांस ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में प्रदेश के वीर सैनिकों ने अपनी कुर्बानी दी है जिसे हमेशा याद रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि कारगिल दिवस के मौके पर पूर्व सैनिक भाजपा प्रकोष्ठ मंडल सोलन द्वारा सैनिकों को सम्मानित किया गया है. वहीं, कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए जवानों के बलिदान को याद किया गया है.

उन्होंने कहा कि हर साल इस खास दिन पर वीरों को याद किया जाता है. उन्होंने कहा कि भारत के वीर सैनिकों ने आज के दिन ही पाकिस्तान के घुसपैठियों को धूल चटा दी थी. यह इस बात का प्रमाण था कि भारत की ओर कोई अब आंख उठाकर नहीं देख सकता. उन्होंने कहा कि विश्व भर में यह संदेश गया कि साल 1962 वाला भारत नहीं जो आतताई शक्तियों के सामने घुटने टेक देगा. उन्होंने कहा कि साल 1999 में कारगिल योद्धाओं ने बता दिया था कि भारत माता की रक्षा के लिए सैनिक कुछ भी कर सकते हैं. वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि देश की सेना लगातार सशक्त और मजबूत हो रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Kargil Vijay Diwas 2022: कारगिल विजय दिवस पर नाहन में आयोजित किया जिला स्तरीय कार्यक्रम, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

ABOUT THE AUTHOR

...view details