सोलन:अब हिमाचल प्रदेश में भी लोग माता कामख्या (Kamakhya Devi Temple) के दर्शन कर सकेंगे.सन 2025 तक सिरमौर के नारग में ये मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा.चंडी साधना परिवार संस्था के अध्यक्ष डॉ .संजय शर्मा ने बताया कि असम में जिस तरह से माता कामाख्या का मंदिर है. उसी तर्ज पर हिमाचल में भी कामाख्या शक्तिपीठ के दर्शन प्रदेश के लोगों कर सकेंगे.
Kamakhya Devi Temple: सिरमौर में बनेगा माता कामाख्या का मंदिर, जानें किस तरह से होगी पूजा - सिरमौरी में बनेगा कामाख्या देवी मंदिर
अब हिमाचल प्रदेश में भी लोग माता कामख्या (Kamakhya Devi Temple) के दर्शन कर सकेंगे.सन 2025 तक सिरमौर के नारग में ये मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा.चंडी साधना परिवार संस्था के अध्यक्ष डॉ .संजय शर्मा ने बताया कि असम में जिस तरह से माता कामाख्या का मंदिर है. उसी तर्ज पर हिमाचल में भी कामाख्या शक्तिपीठ के दर्शन प्रदेश के लोगों कर सकेंगे.
पूजा सात्विक तरीके से होगी:उन्होंने बताया कि मंदिर कामख्या शक्तिपीठ की तर्ज पर ही बनेगा ,लेकिन यहां पर पूजा दक्षिण पंथ यानी सात्विक तरीके से होगी. उन्होंने बताया कि वह पहले प्राइवेट सेक्टर में नोकरी करते थे, लेकिन जब वे कई बीमारियों से ग्रसित होने लगे तो उन्होंने आध्यात्म की तरफ जाने की सोची. उन्होंने कहा कि वे सनातन धर्म के प्रचार -प्रसार के लिए देश के साथ साथ विदेशों में भी लोगों को जागरूक कर रहे है. उन्होंने कहा कि वह कामाख्या माता मंदिर से दीक्षित है.
ये भी पढ़ें: 9 जुलाई को रवाना होगी अंबिका माता की छड़ी, 13 जुलाई को करेंगे श्रीखंड महादेव के दर्शन