अर्की/सोलन:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (bjp president jp nadda) चार दिन के लिए हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. इस दौरान वे हिमाचल में इस साल होने वाले चुनावों को लेकर भी बैठकें कर रहे हैं और पार्टी पदाधिकारियों के अलावा कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दे रहे (JP Nadda four days himachal tour) हैं. वहीं, रविवार की दोपहर वह अर्की विधानसभा क्षेत्र के बूथ दसेरन 44 ग्राम केंद्र भराड़ीघाट पहुंचे. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप उपस्थित रहे. इस दौरान जगत प्रकाश नड्डा ने बूथ अध्यक्ष चत्तर सिंह, पालक भूप सिंह और बीएलए हीरा लाल गर्ग से मुलाकात की.
इस अवसर पर सुरेश कश्यप ने कहा यह अपने आप में बड़ी बात है की एक राष्ट्रीय अध्यक्ष बूथ स्तर की बैठक लेने के लिए आए हैं. यह हमारा राष्ट्रीय निर्णय है की राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारी बूथ स्तर की बैठक (JP Nadda took booth meeting in Arki) लेंगे. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बूथ के कार्यकर्ताओं से वार्ता करते हुए कहा की हम सब को बूथ पर काम करना (JP Nadda reached Arki) हैं और यह मेरा सौभाग्य है की मुझे यहां एक बूथ की बैठक लेने का मौका मिला है.