हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

समय पर नहीं पहुंचे बीजेपी के नेता तो कांग्रेस विधायक ने कर दिया उद्घाटन, पढ़ें पूरा मामला - सोलन लेटेस्ट न्यूज़

अर्की निर्वाचन क्षेत्र के जयनगर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा घोषित किए गए लोक निर्माण विभाग के जयनगर उपमंडल के शुभारंभ को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लेकिन इस कार्यक्रम में कुछ ऐसा हुआ जिससे अर्की की राजनीति गरमा गई. ऐसा क्या हुआ जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Solan latest news, सोलन लेटेस्ट न्यूज़
फोटो.

By

Published : Sep 7, 2022, 6:05 PM IST

सोलन:अर्की निर्वाचन क्षेत्र के जयनगर में आज भाजपा और कांग्रेस के बीच ड्रामा देखने को मिला. हुआ यूं कि कुछ समय पहले अर्की निर्वाचन क्षेत्र के जयनगर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा घोषित किए गए लोक निर्माण विभाग के जयनगर उपमंडल के शुभारंभ को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह एक सरकारी कार्यक्रम था जिसमें आयोजन समिति ने प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष समेत अन्य सत्ता पक्ष के सभी नेताओं को आमंत्रित किया था और अर्की से कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी को भी आमंत्रित किया गया था.

कार्यक्रम लगभग 12 बजे शुरू हुआ था जिसमें साथ लगती सात पंचायतों के लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में धाम का भी आयोजन किया गया था. कार्यक्रम को शुरू हुए लगभग 2 घंटे हो गए थे, लेकिन कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी कार्यक्रम स्थल पर पहुचं गए थे और भाजपा के नेता मौके पर नहीं पहुंचे थे, लेकिन ज्यादा देर होने की वजह से लोगों के कहने पर संजय अवस्थी ने लोकनिर्माण विभाग के नए उपमंडल कार्यालय का उद्घाटन कर दिया.

उद्धाटन करते हुए कांग्रेस विधायक.

वहीं, कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूर फारेस्ट रेस्ट हाउस में भाजपा नेता इंतजार करते रहे, लेकिन जैसे ही उन्हें भनक लगी की संजय अवस्थी ने कार्यालय का उद्घाटन कर दिया है तो उन्होंने अधिकारियों पर दबाव डाला कि विधायक को इस कार्यक्रम में कैसे बुलाया गया. वहीं, इस एपिसोड के बाद लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए कि आखिर कार्यक्रम में किसे बुलाएं, ऐसे में कुछ अधिकारी मौके से भी खिसक लिए, वहीं, थोड़ी देर बाद भाजपा नेता कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और लोगों को सम्बोधित किया और बताया कि यह घोषणा भाजपा सरकार ने एक साल पूर्व की थी.

भाजपा नेता हवन करते हुए.

ये बोले अर्की के विधायक संजय अवस्थी:मौके पर पहुंचे अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि आज अर्की उपमंडल के जयनगर में लोक निर्माण विभाग का कार्यालय का उद्घाटन था जिसमें उन्हें भी आयोजकों द्वारा बुलाया गया था. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में उन्हें करीब 2 से 3 घंटे हो गए थे, लेकिन भाजपा नेता मौके पर समय से नहीं पहुंच पाए. ऐसे में स्थानीय लोगों के द्वारा कहा गया कि वे कार्यालय का उद्घाटन करें. ऐसे में उनके द्वारा उद्घाटन किया गया, लेकिन भाजपा के लोगों ने उसके बाद जाकर वहां पर जनता को संबोधित किया जो की ओछी राजनीति को दर्शाता है. संजय अवस्थी ने कहा कि जयनगर में एसडीओ कार्यालय खोलने की घोषणा मुख्यमंत्री ने उपचुनाव से पहले की थी उसके बाद विधानसभा में उनके द्वारा इस बारे में प्रश्न को उठाने के बाद ही इसे खोलने की घोषणा सरकार ने की थी.

ये बोले रत्न पाल: वहीं, दूसरी तरफ कार्यक्रम स्थल पर बाद में पहुंचे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रत्न सिंह पाल ने कहा कि आयोजकों द्वारा उन्हें इस कार्यक्रम में 4:00 बजे बुलाया गया था. समय के अनुसार वे लोग मौके पर पहुंचे. ऐसे में किसने पहले उद्घाटन किया उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन जिला परिषद के वाइस चेयरमैन कमलेश पंवर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के मौजूदगी में इसका विधिवत रूप से उद्घाटन किया.

वहीं, अर्की के जयनगर में लोक निर्माण विभाग के कार्यालय के उद्घाटन को लेकर हुए इस ड्रामे को लेकर अब अर्की निर्वाचन क्षेत्र के साथ जिले में भी चर्चा का विषय बन चुका है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने किसे उद्घाटन कार्यक्रम में बुलाया था और किसे नहीं, लेकिन एक बार फिर अर्की की राजनीति सुर्खियों में आ चुकी है.

ये भी पढे़ं-जयराम ठाकुर की धूम, सुजानपुर में धूमल के घर की बजाय मंडी से चुनावी शंखनाद करेंगे पीएम मोदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details