सोलन:शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने ग्राम पंचायत ममलीग में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की है. उन्होंने कहा कि जनता से प्रत्यक्ष संवाद और जन-जन की समस्याओं का त्वरित समाधान करना जनमंच का उद्देश्य है, जिसमें प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से सफल रही है. कार्यक्रम में 83 में से 62 शिकायतों का मौके पर निपटारा किया गया है.
जनमंच में 83 में से 62 शिकायतों का निपटारा
सोलन की ग्राम पंचायत ममलीग में आयोजित जनमंच में कुल 83 शिकायतों में 62 शिकायतों का निपटारा किया गया है, जिसमें 60 शिकायतें पूर्व जनमंच में प्राप्त हुईं थी. 30 शिकायतों का निपटारा पूर्व जनमंच में ही सुनिश्चित किया गया था, जबकि 32 शिकायतें रविवार को निपटाई गई हैं. कार्यक्रम में 87 मांगे प्राप्त हुई हैं.
वृद्ध दिव्यांग महिला का उठा मामला
पौधना पंचायत के उपप्रधान संजीव कुमार ने पपलोल पंचायत की एक वृद्ध दिव्यांग महिला का मामला उठाया, जो अपने बिस्तर से उठ भी नहीं सकती और उसका बेटा किडनी रोग से पीड़ित है. उस महिला का ना तो अभी काेई आधार कार्ड बना है और ना ही उसे कोई पेंशन मिल रही है. ऐसे में मंत्री सुरेश भारद्वाज ने एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि उक्त महिला के घर पर जाकर आधार कार्ड और स्वास्थ्य विभाग महिला के घर जाकर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाएं.
डीसी को दिए निर्देश
जनमंच में चमन शर्मा ने अपनी जमीन का 10 वर्ष से लटके जमीन के पार्टिशन के मामले को उठाया. उन्होंने बताया कि वर्ष 2010 से ये मामला लटका हुआ है और उपतहसीलदार समेत कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है. जिस पर मंत्री ने नायब तसहीलदार से लेकर कंडाघाट एसडीएम से जबाव मांगा, लेकिन मंत्री उनके जबाव से संतुष्ट नहीं हुए. ऐसे में उन्होंने डीसी के.सी. चमन को निर्देश दिए कि वो एक महीने के अंदर उक्त मामले का निपटारा करें.