सोलन:हिमाचल प्रदेश में आज से बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत हो गई है. जन आशीर्वाद यात्रा आज से 23 अगस्त तक लगातार 5 दिनों तक चलेगी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने हिमाचल भवन से जन आशीर्वाद यात्रा (BJP Jan Ashirwad Yatra) की शुरुआत की.
जन आशीर्वाद यात्रा के तहत चंडीगढ़ से परवाणू पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का जोरदार स्वागत किया गया. परवाणू में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने अनुराग ठाकुर का भव्य स्वागत किया. इस मौके पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप, मंत्री सुखराम चौधरी, राजीव बिंदल, पुरषोत्तम गुलेरिया, केएल ठाकुर, रश्मिधर सूद, डेजी ठाकुर, जिला अध्यक्ष आशुतोष वैद्या व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के युवा को मंत्रिमंडल में स्थान दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल में देश के सभी वर्गों को जगह दी, इसके लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक अभिनंदन. अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश के नेतृत्व में हिमाचल अग्रणी भूमिका में है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हिमाचल प्रदेश से ही हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने छोटे से राज्य से इतनी छोटी आयु में मुझे अपने मंत्रिमंडल में मौका दिया है, इसके लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं.
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का हिमाचल आगमन पर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा का आज से हिमाचल में शुभारंभ हो गया है. हिमाचल की जनता में इस यात्रा और अनुराग ठाकुर के आगमन को लेकर भारी जोश है.
ये भी पढ़ें: जागेश्वर धाम पहुंचे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, परिवार संग की भगवान शिव की पूजा-अर्चना