हमीरपुर: तहसील कार्यालय हमीरपुर में बुधवार को नगर परिषद हमीरपुर के फर्जी वोटरों की जांच शुरू हुई. तहसीलदार हमीरपुर ने शिकायतें मिलने के बाद मतदाता पहचान पत्र आवेदन करने वाले लोगों को समन जारी कर बुलाया था और शिकायतकर्ता इस दौरान तहसील कार्यालय में पहुंचे थे. सुबह 11 बजे से यह जांच कार्य शुरू हुआ और शिकायतकर्ता तथा नए वोटरों ने अपना पक्ष इस दौरान रखा.
स्थानीय निवासी शिकायतकर्ता अनमोल का कहना है कि तहसीलदार हमीरपुर ने उन लोगों को समन जारी किए थे जिनके मतदाता पहचान पत्र के आवेदनों की जांच की जानी थी. उन्होंने कहा कि फेक वोट बनाए जाने की शिकायत उन्होंने तहसीलदार हमीरपुर को दी थी.