सोलन:फर्जी डिग्री मामले में अरबों रुपये के गोलमाल का खुलासा हुआ है. अब तक पुलिस के हाथ लगे सुराग में लाखों डिग्रियां फर्जी बनाने और बेचने की बात सामने आई है, जिसमें से सोलन में स्थापित मानव भारती यूनिवर्सिटी के ऊपर करीब 5 लाख फर्जी डिग्री बनाने के आरोप लगे हैं.
वहीं, इस मामले में अभी तक दो गिरफ्तारी भी हो चुकी है. इस कड़ी में एक और पहेली जुड़ चुकी है. सोलन जिला के एक निजी विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्री मामले की जांच अब कांगड़ा भी पहुंच गई है. इसके चलते सोलन पुलिस ने धर्मशाला एक निजी शिक्षण संस्थान में दबिश दी है.
धर्मशाला में चल रहा निजी शिक्षण संस्थान भी मानव भारती विश्विद्यालय के साथ जुड़ा हुआ था,जिसके चलते मामले की जांच को लेकर पुलिस की टीम सुबह से लेकर देर रात तक संस्थान में रिकॉर्ड को खंगालती रही. इस मामले में अभी तक जिला कांगड़ा से कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
फर्जी डिग्री मामले को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं. जहां सरकार और विपक्ष इसको लेकर आमने-सामने हैं, वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि यह डिग्रियां किसी एक जगह नहीं, बल्कि पूरे भारत में बांटी गई हैं. इनसे राजकुमार राणा ने अरबों रुपये बनाए हैं. राजकुमार मानव भारती और राजस्थान की माधव विश्वविद्यालय के मालिक है.