सोलन:उद्योग, परिवहन व श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम ठाकुर ने रविवार को बद्दी के भटोली कलां में केंद्र व प्रदेश के सरकार की ओर से बनाए जा रहे ऑटोमेटिक इंस्पेक्शन सर्टिफिकेशन सेंटर की जमीन का निरीक्षण किया. जमीन के साथ राख के डपिंग यार्ड को बंद कराने के निर्देश जारी किए है. यहां पर 63 बीघा जमीन विभाग के नाम की है जिस पर यह सेंटर तैयार होना है. बिक्रम ठाकुर बनलगी में जन मंच से वापस लौटते समय बद्दी आए थे.
मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि 16 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले इस सेंटर में गाड़ियों को ऑटोमेटिक पासिंग होगी और उसके साथ ही गाड़ियों को प्रमाण पत्र जारी होगा. इस प्रोजेक्ट पर केंद्र व प्रदेश सरकार दोनों मिल कर बना रहे है. उन्होंने साथ लगते राख के ढेर पर चिंता जताते हुए कहा कि इसे बंद कराया जाए और उनकी जमीन में जो राख पड़ी है उसे पहले उठाया जाए और जमीन में गड्ढा खोद कर उसे दबाया जाए.