हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरियां दे रही जयराम सरकार हिमाचल के युवाओं के साथ कर रही धोखा'

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अमन सेठी द्वारा रविवार को सोलन शहर में प्रेसवार्ता का आयोजन (Aman Sethi press conference in Solan) किया. प्रेसवार्ता के दौरान बाहरी राज्यों के लोगों को प्रदेश में नियुक्तियां देने को लेकर वे प्रदेश की जयराम सरकार पर जमकर (Aman Sethi Allegations on Jairam Government) बरसे.

Aman Sethi Allegations on Jairam Government
सोलन में अमन सेठी की प्रेसवार्ता.

By

Published : Sep 18, 2022, 2:16 PM IST

सोलन: शहर में रविवार को कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अमन सेठी द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन (Aman Sethi press conference in Solan) किया. जिसमें उन्होंने प्रदेश की जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर सरकार को (Aman Sethi Allegations on Jairam Government) घेरा. उन्होंने जयराम सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाहरी राज्यों के लोगों को प्रदेश में नौकरियां देकर ये सरकार प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा कर रही है.

तीनों लोग हरियाणा के नियुक्त: अमन सेठी ने कहा कि प्रदेश सरकार हेल्थ वर्कर भर्ती में नाइंसाफी कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसका विरोध करती है. उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार ने पिछले दिनों तीन लोगों को हेल्थ वर्कर के तौर पर भर्ती किया, लेकिन तीनों हरियाणा के रहने वाले हैं, जबकि कायदे से हेल्थ वर्कर स्थानीय होना जरूरी है ताकि वह आपातकाल में भी मौके पर सेवा दे (Aman Sethi on Haryana health worker appointment) सके.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अमन सेठी.

हिमाचल में हरियाणा हेल्थ वर्कर की नियुक्ति:अमन सेठी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिला और अपनी ही विधानसभा में दो बाहरी राज्यों के लोगों को बतौर हेल्थ वर्कर नियुक्त किया गया है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री इस विषय में बोलने के लिए कुछ भी तैयार नहीं (Haryana health worker appointment in Himachal) है. उन्होंने प्रदेश सरकार से सवाल किया कि क्या प्रदेश के युवाओं को सरकार इतना काबिल नहीं समझती जो प्रदेश के बाहर से लोगों को भर्ती किया गया?

विधानसभा चुनाव में युवा देगा जवाब: अमन सेठी (HP Congress Spokesperson aman sethi) ने कहा कि प्रदेश में नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को आने वाले हैं. ऐसे में उनके स्वागत के लिए जोरों शोरों से प्रदेश के युवा तैयारियों में लगे हैं, लेकिन जब बात नौकरियों पर आती है तो नौकरी बाहरी राज्यों के लोगों को दी जा रही है और मुख्यमंत्री वोट हिमाचल के युवाओं से मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश का युवा वर्ग तानाशाही जयराम सरकार को इसका जवाब देने वाला है.

ये भी पढ़ें:कार्यक्रम में सरकारी पैसों का दुरुपयोग कर रही भाजपा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी खाली हाथ लौटीं वापस: नंदलाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details