हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लॉकडाउन: हरियाणा में फंसे 52 लोगों की हुई घर वापसी, अब कोटा से हिमाचलियों के लौटने का इंतजार - himachal news

हरियाणा में फंसे हिमाचल के करीब 52 लोगों को लेकर हरियाणा रोडवेज की बस शनिवार को हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणु पहुंच गई है. सभी लोगों को यहां स्थित शेल्टर होम में रखा गया है.

Homecoming of 52 people trapped in lockdown in Haryana,
हरियाणा में फंसे 52 लोगों की हुई घर वापसी

By

Published : Apr 26, 2020, 12:07 AM IST

सोलन :देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हिमाचल के लोगों की घर वापसी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आदेशों के बाद जहां छात्रों को लेने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें राजस्थान के कोटा के लिए रवाना हुई हैं. वहीं, हरियाणा में फंसे हिमाचल के करीब 52 लोगों को लेकर हरियाणा रोडवेज की बस हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणु पहुंची.

शुक्रवार को राज्यस्थान के कोटा गई बसें भी रविवार शाम तक वापस पहुंचने की उम्मीद है. हरियाणा से बसों में आए लोगों का सोलन जिला प्रशासन के अधिकारियों ने नाम पता नोट करने के बाद उन्हें फिलहाल क्वारंटाइन कर दिया गया है.

जिला प्रशासन की टीम ने हिमाचल में फंसे हरियाणा के 37 लोगों को भी इन बसों में उनके राज्य के लिए भेज दिया है. यह प्रक्रिया एडीसी विवेक चंदेल, एसी परमाणु विक्रम नेगी व डीएसपी योगेश रोल्टा के नेतृत्व में हुई .

एएसपी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि हरियाणा से आए लोगों को क्वारंटाइन किया गया है और मौके पर पुलिस बल तैनात है. बता दें कि इसमें हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों के 52 लोग हैं, जिन्हें शेल्टर होम में रखा गया है. वहीं, यहां से भी 35 लोगों को संबंधित बसों में हरियाणा के लिए भेजा गया था. यह लोग कोरोना के चलते ही हिमाचल में फंसे हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details