सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में होमगॉर्ड जवान ने अपनी पत्नी पर देर रात गोली चलाई है. आरोपी होमगॉर्ड जवान ड्यूटी से लौटने के बाद पत्नी के घर पर पहुंचा और दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसा और उस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में महिला घायल हुई है और उसके कंधे पर गोली लगी है.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सदर के अंतर्गत 452, 307 आईपीसी व 25, 54, 59 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज दिया है. महिला की मां ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को शिकायत दी है.
पुलिस के मुताबिक, डमरोग निवासी महिला की मां पुष्पा देवी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि भूपेंद्र कुमार कसौली से 12 साल पहले उनकी बेटी की शादी हुई थी. उनका दामाद उनकी बेटी को परेशान करता था और इसी वजह से वह बीते सात-आठ महीने से बच्चों के साथ अपने मायके डमरोग आ गई थी.
रविवार देर रात 12 बजे आरोपी भूपेंद्र कुमार उनके घर आया. आरोपी ने बाहर से आवाज देकर दरवाजा खोलने के लिए कहा. इस पर बेटी ने रात को दरवाजा खोलने से मना किया तो उसने बाहर से गोली चलानी शुरू कर दी. शिकायतकर्ता और सुमन की मां ने बताया कि गोलियों की आवाज सुनकर वह और उसकी बेटी सुमन, इसके 2 बच्चे पूजा वाले कमरे के अंदर छुप गए.
इस दौरान आरोपी भूपेंद्र सिंह दरवाजा तोड़कर अंदर आया और पूजा वाले कमरे के अंदर दूसरा गोली चलाई, जो कि बेटी सुमन के बाएं कंधे के साथ लगी. आरोपी भूपेंद्र सिंह गाली-गलौज करके मौका से भाग गया. उन्होंने आरोप लगाया कि भूपेंद्र सिंह बेटी की हत्या करने का प्रयास किया है. गौरतलब है कि आरोपी भूपेंद्र कुमार परमाणु थाने में तैनात है और वहीं से रात में सोलन पहुंचा था.
एएसपी डॉ. शिव कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि कर बताया कि पुलिस को करीब रात 11: 45 बजे सूचना मिली थी कि डमरोग रो पर किसी व्यक्ति ने महिला के ऊपर गोलियां चलाई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच में पाया कि वह एक व्यक्ति है जो कि होम गार्ड का जवान है और इन दिनों संतरी के पद पर परवाणु में तैनात है.
होमगार्ड बीमारी का बहाना बनाकर टैक्सी हायर करके परवाणु से ससुराल पहुंचा था. पुलिस ने जांच में पाया कि काफी समय से पति पत्नी में अनबन का माहौल था जिसके चलते व्यक्ति ने गुस्से में आकर सर्विस पिस्तौल से घर मे आकर गोलियां दागनी शुरू कर दी.
व्यक्ति ने कुल 7 गोलियां अपने सर्विस पिस्तौल से चलाई है जिसमें से एक गोली उसकी पत्नी को लगी है. होमगार्ड की पत्नी का पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने देर रात होमगार्ड के जवान और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:कुल्लू में कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 121 मामले दर्ज, 70 के करीब वाहन भी जब्त