सोलन: देवभूमि हिमाचल में होली पर्व खास मान्यता रखता है. होली का त्योहार अपनी सांस्कृतिक और पारंपरिक मान्यताओं की वजह से बहुत प्राचीन समय से मनाया जाता है. इस बार हिमाचल में भी कहीं-कहीं कोरोना वायरस का खौफ देखने को मिला, लेकिन जिला सोलन में होली उत्सव को खूब धूमधाम से मनाया. हर जगह होली उत्सव की धूम रही.
वहीं, मंगलवार को शहर के कोटला नाला में होली उत्सव धूमधाम से मनाया गया. लोगों ने एक-दूसरे को खूब गुलाल लगाया. लोग डीजे और ढोल-नगाड़ों की गूंज पर थिरकते नजर आए. इस दौरान होली गीतों के साथ प्रदेश भर में लोगों ने खूब मस्ती की.