सोलन:हिमाचल विधानसभा चुनाव से पहले ETV भारत प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों के सूरत-ए-हाल से रू-ब-रू करवा रहा है (himachal seat scan) है. आज हिमाचल सीट स्कैन में बात सोलन विधानसभा सीट (solan assembly seat ground report ) की. मौजूदा वक्त में कुल 68 विधानसभा क्षेत्रों में ये 53वीं विधानसभा सीट है. चुनाव की दृष्टि से इस साल सोलन विधानसभा सीट काफी महत्वपूर्ण है. सोलन विधानसभा क्षेत्र जो पिछले काफी समय से चर्चाओं में है. चर्चा में इसलिए क्योंकि यहां पर चुनावी मैदान में इस बार भी ससुर दामाद उतरने के लिए तैयार हैं. एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी रिटायर्ड कर्नल धनीराम शांडिल (Solan Congress MLA Retired Colonel Dhaniram Shandil) पर फिर दांव खेलने के लिए तैयार है तो दूसरी तरफ भाजपा भी उनके दामाद राजेश कश्यप को चुनावी मैदान में बैटिंग के लिए उतार सकती है.
एक बार फिर ससुर-दामाद उतर सकते हैं चुनावी मैदान में: बहरहाल ससुर दामाद की इस लड़ाई (Rajesh Kashyap vs Dhaniram Shandil) में किसकी जीत होगी किसकी हार होगी यह तो समय बताएगा. लेकिन चर्चाओं का माहौल है कि इस बार भी इन दोनों पर ही दोनों पार्टियां किस्मत आजमाने वाली है. इस बार आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में (Himachal Seat Scan) उतर रही है. घर-घर जाकर जिस तरह से जनसंपर्क चलाया जा रहा है. उससे कहीं न कहीं भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को चुनाव में टक्कर इस बार मिलने वाली है.
सोलन विधानसभा सीट पर कांग्रेस का रहा है वर्चस्व: आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा सोलन विधानसभा क्षेत्र (Solan Assembly Constituency) में कांग्रेस का ही कब्जा रहा है. सोलन विधानसभा क्षेत्र में 1977 के बाद से अब तक हुए 10 विधानसभा चुनाव में चार बार भाजपा, पांच बार कांग्रेस और एक बार जनता पार्टी को जीत मिली है. आंकड़ों के अनुसार यहां की जनता किसी पार्टी विशेष के बजाय क्षेत्रीय व्यक्तित्व पर भरोसा जताती है. यही कारण है कि यहां पर कोई भी नेता दो बार से ज्यादा अपनी सीट नहीं बचा पाया है, चाहे वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजीव बिंदल हों या फिर कांग्रेस की कृष्णा मोहिनी. वर्तमान में सोलन विधानसभा क्षेत्र पर कांग्रेस नेता और मौजूदा विधायक धनीराम शांडिल का कब्जा है. सेना से राजनीति में शामिल हुए धनीराम कर्नल के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. धनीराम को कांग्रेस के कद्दावर दलित नेताओं में से एक माना जाता है. सोलन विधानसभा क्षेत्र में करीब 84,872 मतदाता है, जिसमें पुरुष 44,086, महिला 40,780 और 6 अन्य मतदाता हैं.
राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी हैं शांडिल, 10 जनपथ के हैं करीबी: शांडिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिक दल के सदस्य हैं. 1999 में, वह हिमाचल प्रदेश के शिमला निर्वाचन क्षेत्र से हिमाचल विकास कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में 13वीं लोकसभा के लिए चुने गए. वह 2004 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के रूप में उसी निर्वाचन क्षेत्र से 14वीं लोकसभा के लिए फिर से चुने गए. 2012 में कांग्रेस ने उन्हें सोलन विधानसभा से बतौर उम्मीदवार मैदान में उतारा और उन्होंने चुनाव जीतकर करीब एक दशक तक चले भाजपा के विजय रथ पर लगाम लगाई. धनीराम के लगातार सफल प्रदर्शन को देखकर कांग्रेस ने उन्हें दोबारा 2017 में चुनावी रण में उतारा और एक बार वे फिर जीतकर आये. धनीराम शांडिल को गांधी परिवार का करीबी माना जाता है. ऐसे में इस बार भी उनका टिकट काटना मुश्किल नजर आ रहा है. लेकिन इस बार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पलक राम कश्यप ने भी सोलन विधानसभा सीट से विधानसभा चुनावी ताल ठोकी है. उनका कहना है कि अगर कांग्रेस उन्हें मौका देगी तो वे जरूर चुनाव लड़ेंगे.
नौकरी छोड़ राजनीति में ससुर के खिलाफ चुनाव में उतरे थे राजेश कश्यप: वहीं, दूसरी तरफ भाजपा नेता राजेश कश्यप अभी से सक्रिय हैं. इस बार भाजपा फिर उनके ऊपर दांव खेल सकती है. चुनाव से पहले उनकी सक्रियता यह बता भी रही है कि इस बार वहीं भाजपा के टिकट के दावेदार होंगे. राजेश कश्यप साल 2017 में आईजीएमसी अस्पताल शिमला से ऐच्छिक सेवानिवृत्त होकर चुनावी मैदान में उतरे थे.
ससुर-दामाद के लिए कांटों भरा होगा चुनाव: भाजपा और कांग्रेस भले ही ससुर-दामाद पर सोलन विधानसभा सीट (Solan Assembly Seat) पर दांव खेलने वाली हो, लेकिन दोनों ही प्रत्याशियों के लिए इस बार चुनाव कांटों भरा रहने वाला है. एक तरफ जहां रिटायर्ड कर्नल धनीराम शांडिल पर कांग्रेस के ही कुछ नेता उम्रदराज होने का प्रश्न चिन्ह लगा चुके हैं. वहीं, दूसरी तरफ भाजपा का एक गुट राजेश कश्यप को न चाहते हुए अन्य भाजपा नेताओं को टिकट दिलाने के प्रयास कर रहा है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस का भी एक धड़ा अन्य नेताओं को सपोर्ट कर उनके टिकट की मांग कर रहा है.
सोलन विधानसभा सीट पर अब तक किसे मिली जीत किसे मिली हार: साल 1977 में जनता पार्टी से गौरीशंकर ने सोलन विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें जीत भी हासिल हुई थी. उसके बाद 1982 में भाजपा के उम्मीदवार रामानंद ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. साल 1985 में ज्ञानचंद टूटू ने कांग्रेस की टिकट लेकर चुनाव जीता. 1990 में भाजपा नेता महेंद्र नाथ सोफत ने सोलन सीट पर जीत हासिल की. 1993 और 1998 में दो बार लगातार मेजर कृषणा मोहिनी ने कांग्रेस की टिकट पर यहां चुनाव जीता. साल 1998 में हुए चुनाव में कृष्णा मोहिनी ने भाजपा के प्रत्याशी महेंद्र नाथ सोफत को 26 मतों से हराया था, जिसको लेकर सोफत ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की जिसके बाद फरवरी 2000 में विधानसभा का उपचुनाव घोषित हुआ जिसमें सोफत का टिकट कटा और डॉ. राजीव बिंदल ने उस उपचुनाव में जीत हासिल की बाद साल 2003 और साल 2007 में भाजपा की टिकट पर डॉ. राजीव बिंदल ने चुनाव लड़ा और इस सीट पर कब्जा किया. उसके बाद साल 2012 और 2017 में हुए चुनाव में कर्नल धनीराम शांडिल ने जीत हासिल की और अभी वे मौजूदा विधायक हैं.