सोलन:सोलन की बेटी पर्वतारोही बलजीत कौर ने माउंट एवरेस्ट फतह कर लिया है, साल 2016 में माउंट एवरेस्ट फतह करने के लिए गई बलजीत उस समय एक्स्ट्रा ऑक्सीजन मास्क ना होने की वजह से 300 मीटर पीछे से ही वापस लौट आई थी लेकिन 6 सालों की कड़ी मेहनत के बाद अब (Baljeet summits Mt Everest) जाकर बलजीत कौर ने यह मुकाम पाया है. हौसलों की उड़ान भरकर बलजीत ने माउंट एवरेस्ट को पाने का सपना पूरा कर लिया है. इससे पहले बलजीत कौर ने नेपाल में स्थित अन्नपूर्णा माउंट एवरेस्ट को फतह किया.
बलजीत कौर 17 मई को रात 10 बजे अपने (Baljeet summits Mt Everest) दल के साथ माउंट एवरेस्ट के लिए रवाना हुई थी. पांच दिन के संघर्ष के बाद बलजीत कौर ने दूसरे प्रयास में ये मुकाम पाया है. बलजीत कौर ने माउंट एवरेस्ट पर शनिवार सुबह 4:30 बजे तिरंगा फहराकर प्रदेश के साथ-साथ देश का (Baljeet summits Mt Everest) भी नाम ऊंचा किया. इससे पहले 2016 में भी बलजीत कौर माउंट एवरेस्ट मिशन में शामिल हुई थीं, लेकिन उस दौरान ऑक्सीजन मास्क खराब होने की वजह से उसे वापस लौटना पड़ा था. उस वक्त बलजीत 8848.86 मीटर उंची माउंट एवरेस्ट से महज 300 मीटर की दूरी से चुक गई थी.
उसके बाद 28 अप्रैल 2022 को बलजीत कौर ने 8091 मीटर उंचे माउंट अन्नपूर्णा को फतह किया, जबकि 12 मई 2022 को बलजीत ने 8566 मीटर उंचे माउंट कंचनजंगा को फतह किया. बलजीत कौर के साथ उनके गाईड मिगमा शेरपा भी थे. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही बलजीत (Trekker of Himachal Pradesh Baljit Kaur) ने 8 हजार मीटर ऊंची 2 चोटियों को 2 हफ्ते में फतह करने का रिकॉड भी बनाया था. बलजीत कौर के बुलंद हौसले की बदौलत ही इतनी बड़ी सफलता उनके हाथ लगी है. बलजीत कौर के परिजन अब उनके घर लौटने का इंतजार कर रहे हैं और उनके स्वागत की तैयारियां चल रही हैं.