हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Panchayat Sahayika Sangh Meeting In Solan : सरकार से नियमित करने की मांग - Employees Union meeting in Solan

हिमाचल प्रदेश सिलाई कढ़ाई एवं पंचायत सहायिका कर्मचारी संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक डांगरी पंचायत में आयोजित (Panchayat Sahayika Sangh meeting in Solan) हुई. इस दौरान प्रदेश महासचिव सरिता कंवर ने मीडिया के माध्यम से सरकार के सामने अपनी मांगें रखीं. उन्होंने कहा कि सिलाई कढ़ाई की महिलाओं को पंचायत में लगातार 26 साल से सेवाऐं देने के बावजूद मात्र 7100 रुपए मानदेय मिल रहा .उनकी मांग है कि उन्हें एकमुश्त नियमित (Demand for regularization of panchayat assistants) किया जाए.

Panchayat Sahayika Sangh Meeting In Solan
सरकार से नियमित करने की मांग

By

Published : Dec 20, 2021, 3:37 PM IST

सोलन :हिमाचल प्रदेश सिलाई कढ़ाई एवं पंचायत सहायिका कर्मचारी संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक डांगरी पंचायत में आयोजित (Panchayat assistants meeting in Solan)हुई. इस दौरान पूरे प्रदेश से आई प्रतिनिधियों ने अपने सामने आ रही चुनौतियों और मांगों को लेकर चर्चा की और सरकार द्वारा की जा रही अनदेखी पर सवाल उठाया गया. इस बैठक में प्रदेश भर से आई कर्मचारियों ने बैठक में अपनी बात रख आगामी समय के लिए रणनीति भी तैयार की.


इस दौरान प्रदेश महासचिव सरिता कंवर ने मीडिया के माध्यम से सरकार के सामने अपनी मांगें रखीं. उन्होंने कहा कि सिलाई कढ़ाई की महिलाओं को पंचायत में लगातार 26 साल से सेवाऐं देने के बावजूद मात्र 7100 रुपए मानदेय मिल रहा .उनकी मांग है कि उन्हें एकमुश्त नियमित (Demand for regularization of panchayat assistants) किया जाए. साथ ही उनका पदनाम बदलकर पंचायत सहायिका रखा जाए. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जब भी ब्लॉक स्तर पर बैठक आयोजित की जाती तो उस बैठक में इन्हें भी बुलाया जाए ,ताकि उन्हें भी बैठक के बारे में जानकारी हासिल हो सके. इसके अलावा कर्मचारियों ने सरकार से मांग की कि सिलाई अध्यापिकाओं को वरिष्ठता और शैक्षणिक योग्यता के आधार जल्दी नियमित किया जाए और उचित पदनाम भी दिया जाए.

ये भी पढ़ें : CM JAIRAM DELHI TOUR: सीएम जयराम ने पीएम मोदी और लोकसभा अध्यक्ष से की मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details