हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Himachal Police written exam: 3 जुलाई को हिमाचल पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा, सोलन जिले के 4194 अभ्यर्थी पात्र - हिमाचल पुलिस पेपर

हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती का पेपर लीक होने के बाद अब दोबारा परीक्षा हो रही है. बात अगर जिला सोलन की करें तो यहां 112 पदों के लिए 4194 अभ्यर्थी को पात्र माना गया है. एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने कहा कि (Himachal Police written exam) परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भेजे जा चुके हैं. किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कि मोबाइल, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक वॉच और बैग ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

Himachal Police written exam
एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा

By

Published : Jun 30, 2022, 8:36 PM IST

सोलन:हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती का पेपर लीक होने के बाद अब दोबारा परीक्षा हो रही है. पुलिस विभाग भर्ती की 3 जुलाई को लिखित परीक्षा ले रहा है. सोलन जिले में लिखित परीक्षा ओछघाट स्थित एलआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में सुबह 9 बजे शुरू होगी. जानकारी के अनुसार सोलन जिले में 112 पदों के लिए 4194 अभ्यर्थी को पात्र माना गया है, जबकि पहले हुई लिखित परीक्षा में 4206 अभ्यर्थी थे. पेपर लीक मामले में केस दर्ज होने पर परीक्षा के लिए 12 युवाओं को अयोग्य ठहराया गया है.

एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि (Himachal Police Recruitment written exam) जिला सोलन के जिन अभ्यर्थियों ने 6 से 16 दिसंबर 2021 तक आयोजित पुलिस भर्ती की शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण की है उनकी लिखित परीक्षा 3 जुलाई को दोबारा हो रही है. उन्होंने कहा कि लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थी अपने साथ पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो, पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट सहित कार्ड-बोर्ड और नीला या काला बाल पेन लाना सुनिश्चित करें.

फोन, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक वॉच और बैग की नहीं होगी अनुमति:उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भेजे जा चुके हैं. किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कि मोबाइल, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक वॉच और बैग ले जाने की अनुमति नहीं होगी. वीरेन्द्र शर्मा ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों के खिलाफ 27 मार्च, 2022 को आयोजित की गई लिखित परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र लीक का मामला दर्ज हुआ है उन्हें इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी नहीं किए गए हैं.

सोलन जिले में 12 पर हुए पेपर लीक मामले में केस दर्ज:बहुचर्चित पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में सोलन जिले में 12 अभ्यर्थियों पर केस दर्ज हुए हैं. यह लोग जिले के नालागढ़ और अर्की क्षेत्र से संबंधित हैं. पेपर लीक का खुलासा भी अर्की के एक युवक की चैट के वायरल होने के बाद ही हुआ था. मामला दर्ज होने के बाद सरकार ने परीक्षा को रद्द कर दिया और अब फिर से लिखित परीक्षा हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details