सोलन:सेब बागवानों की मांगों को लेकर हिमाचल किसान सभा ने राज्य सचिवालय का घेराव करने का ऐलान किया है. किसान सभा और सेब उत्पादक संघ संयुक्त रूप से 5 अगस्त को सचिवालय का घेराव करेंगे. यह ऐलान हिमाचल किसान सभा ने सोलन में अपने 16वें राज्य सम्मेलन के समापन अवसर पर (Himachal Kisan Sabha Program concluded) आयोजित प्रेस वार्ता को दौरान कही. सम्मेलन में प्रदेश के प्रमुख मुद्दों पर 6 प्रस्ताव भी पारित किए गए. इसके अलावा सम्मेलन में नई कमेटी का भी गठन किया गया. जिसमें कुलदीप तंवर को राज्य अध्यक्ष की कमान सौंपी गई.
37 सदस्यों की नई कमेटी गठित: इस दौरान हिमाचल किसान सभा के राज्य अध्यक्ष कुलदीप तंवर ने कहा कि हिमाचल किसान सभा का 16वां राज्य सम्मेलन आज संपन्न हो चुका है. जिसमें 37 सदस्यों की कमेटी बनी है. इसमें प्रमुख रूप से 6 प्रस्ताव पारित किए गए है. जिसमें तय किया गया है कि 3 सालों में सेब, टमाटर और मक्की से जुड़े मुद्दों पर प्रदेश में आंदोलन किया जाएंगे. वहीं बिजली पानी व सड़क सुविधा जैसे संकट पर भी हिमाचल किसान सभा प्रदेश में आंदोलन करेगी.
5 अगस्त को राज्य सचिवालय का घेराव: उन्होंने कहा कि आज किसान बागवान सेब समस्या को लेकर सड़कों पर है. ऐसे में उनकी आवाज को बुलंद करने के लिए सेब उत्पादक संघ और हिमाचल किसान सभा 5 अगस्त को राज्य सचिवालय का घेराव करेगी. उन्होंने कहा कि आज किसान-बागवान 1987 एवं 1990 की तर्ज पर लामबंद होने शुरू हुए हैं, क्योंकि सरकार ने कार्टन, ट्रे, खाद, कीटनाशकों की कीमतों में भारी वृद्धि करके GST भी बढ़ा दिया. ऐसे में किसानों के पास संघर्ष के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है.