हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Kabaddi Controversy in Himachal: हिमाचल कबड्डी एसोसिएशन ने अजय ठाकुर को भेजा नोटिस, सार्वजनिक रूप से माफी की मांग - कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार

कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर (Kabaddi Player Ajay Thakur) के द्वारा हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन (Himachal Kabaddi Association) पर गंभीर सवाल खड़े होने का बाद आए दिन विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अब हिमाचल कबड्डी एसोसिएशन ने कबड्डी स्टार अजय ठाकुर को नोटिस भेज कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने मांगने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह की बातें अजय ठाकुर कह रहे हैं, वह गलत है. अगर उन्हें लगता है कि चयन प्रक्रिया में धांधली हुई है तो उसे साबित करें. उन्होंने आरोप लगाया कि अजय ठाकुर के पीछे राजनीतिक लोग हैं, जो कबड्डी एसोसिएशन पर कब्जा करना चाह रहे हैं.

Himachal Kabaddi Association President Rajkumar Ranta's press conference
हिमाचल कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार रांटा की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

By

Published : Jul 17, 2022, 6:02 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन को लेकर आए दिन विवाद बढ़ता ही जा रही है. सोलन में आज कबड्डी एसोसिएशन की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें नेशनल के लिए जा रही टीम के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. वहीं, हिमाचल कबड्डी एसोसिएशन की बैठक (Himachal Kabaddi Association meeting) के बाद सोलन में कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार रांटा ने मीडिया को जानकारी देते बताया कि जिस तरह से आजकल सोशल मीडिया पर कबड्डी को लेकर बयानबाजी की जा रही है वह बिल्कुल गलत है.

उन्होंने कहा कि अजय ठाकुर जिस तरह से कबड्डी टीम सेलेक्शन प्रक्रिया पर आरोप लगा रहे हैं, अगर उसमें थोड़ी सी भी सच्चाई है तो उस बात को साबित करें. उन्होंने कहा कि किस व्यक्ति को भ्रष्टाचारी अजय ठाकुर कहना चाहते हैं. इसको लेकर वह सबके सामने आएं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक बड़े स्तर का खिलाड़ी बयानबाजी कर रहे हैं, वह उन्होंने शोभा नहीं देती है.

हिमाचल कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार रांटा. (वीडियो)

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आकर राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार (Kabaddi Association President Rajkumar) ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा अजय ठाकुर को नोटिस भी जारी किया जा रहा है, जिसमें उनसे एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा जा रहा है और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की भी बात कही जा रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से उन्होंने सार्वजनिक तौर पर सोशल मीडिया पर आकर अभद्र भाषा का व्यवहार कर कर थप्पड़ मारने की बात कही है, उसको लेकर वह डीजीपी से भी मिलने वाले हैं. उन्होंने कहा कि अगर इस तरह से पुलिस अधिकारी अभद्र भाषा का प्रयोग करेगा तो प्रदेश में व्यवस्था क्या रहेगी इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने कभी भी अजय ठाकुर को कबड्डी खिलाड़ी की तरह नहीं देखा, हमेशा से वे एक स्टार की तरह रहे हैं. हमेशा उनका कबड्डी एसोसिएशन द्वारा मान सम्मान किया गया है. उन्होंने कहा कि कबड्डी टीम की सेलेक्शन को लेकर अजय ठाकुर सवाल उठा रहे हैं. उसमें पारदर्शिता के साथ कबड्डी टीम का चयन किया गया है. इसमें सीनियर खिलाड़ी हैं, जिन्होंने खिलाड़ियों की प्रतिभा को परखकर उन्हें कबड्डी टीम में शामिल किया है.

राजकुमार रांटा ने कहा कि जिस तरह की बातें अजय ठाकुर कह रहे हैं, वह गलत है. अगर उन्हें लगता है कि चयन प्रक्रिया में धांधली हुई है तो उसे साबित करें. उन्होंने आरोप लगाया कि अजय ठाकुर के पीछे राजनीतिक लोग हैं, जो कबड्डी एसोसिएशन पर कब्जा करना चाह रहे हैं. उन्होंने कबड्डी एसोसिएशन के इलेक्शन को लेकर भी सवाल उठाए हैं, अगर उसमें कुछ गलत है तो उसको लेकर भी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जा सकता था.

राजकुमार रांटा ने कहा कि अब कबड्डी नेशनल टीम का चयन (kabaddi national team selection) अब दोबारा नहीं किया जाएगा, जो टीम सेलेक्ट गई है वह बेहतर है. विशाल भारद्वाज हिमाचल कबड्डी टीम के कप्तान होंगे. उन्होंने कहा एक समय बदलाव के लिए आता है जब तक पुराने खिलाड़ी नहीं जाएंगे तब तक नए खिलाड़ियों को खेलने के लिए मौका नहीं मिलेगा.

राजकुमार ने कहा कि यदि किसी भी जिले में कबड्डी खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी गई है या फिर कबड्डी एसोसिएशन द्वारा जिला स्तर पर मनमर्जी की जा रही है तो उसकी शिकायत खिलाड़ियों को स्टेट बॉडी को करनी चाहिए. ताकि इस पर कड़ा संज्ञान लिया जाए, लेकिन अभी तक उनके ध्यान में ऐसा कोई भी मामला नहीं आया है. यदि आएगा तो उसकी निष्पक्ष जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें:Ajay Thakur LIVE: हिमाचल कबड्डी एसोसिएशन पर लगे गंभीर आरोप, कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर ने कहा 'दलाल'

ये भी पढ़ें:'सवाल उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांकें अजय ठाकुर, अब कबड्डी में करियर खत्म'

ये भी पढ़ें:Kabaddi Controversy in Himachal: वर्तमान एसोसिएशन ने कबड्डी को पूरी तरह से बेचा, मेरे से लिया था जबरदस्ती रिजाइन: रत्न लाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details