हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

SOLAN: जनभागीदारी से सुशासन, हिमाचल का 'महा क्विज' का 5वां राउंड हुआ शुरू - solan news hindi

हिमाचल में पहली बार आयोजित हो रहे 'जनभागीदारी से सुशासन' हिमाचल का महा क्विज के पांचवें राउंड का शुभारंभ मंगलवार को प्रदेश के (Himachal ka mahaquiz 5th round start) स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी नौणी विश्वविद्यालय सोलन से किया. स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि जनभागीदारी से सुशासन हिमाचल का महा क्विज करवा कर लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.

Himachal ka mahaquiz 5th round start
हिमाचल का महा क्विज का 5वां राउंड हुआ शुरू

By

Published : Jun 28, 2022, 4:28 PM IST

सोलन:हिमाचल में पहली बार आयोजित हो रहे 'जनभागीदारी से सुशासन' हिमाचल का महा क्विज के पांचवें राउंड का शुभारंभ मंगलवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी नौणी विश्वविद्यालय सोलन से किया. 12 जुलाई तक चलने वाले महा क्विज के पांचवें राउंड की थीम स्वस्थ हिमाचल-समृद्ध हिमाचल रहेगी. इसमें (Himachal ka mahaquiz 5th round start) प्रतिभागियों से स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. इस राउंड में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को एक-एक हजार की इनामी राशि दी जाएगी.

ये बोले स्वास्थ्य मंत्री सैजल:स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि जनभागीदारी से सुशासन हिमाचल का महाक्विज करवा कर लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब लोग महा क्विज में भाग लेंगे तो योजनाओं के बारे में पढ़ेंगे. उसके बारे में जानकारी हासिल करेंगे. इसके माध्यम से प्रदेश के हर व्यक्ति तक इन योजनाओं के बारे में जानकारी पहुंच सकेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर विभागों के विषय को लेकर इस तरह की महाक्विज करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि महाक्विज में जीतने वाले प्रतिभागियों के लिए आकर्षित इनाम भी रखे गए हैं. इसमें पहले स्थान पर रहने वाले व्यक्ति को 51 हजार दूसरे व्यक्ति को 21 और तीसरे पायदान पर रहने वाले व्यक्ति को 11000 रुपए का इनाम दिया जाएगा.

हिमाचल का महा क्विज का 5वां राउंड हुआ शुरू

ये है जनभागीदारी से सुशासन-हिमाचल का महा क्विज:हिमाचल में पहली बार केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं पर आधारित एक ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इसे ‘जनभागीदारी से सुशासन-हिमाचल का महाक्विज' नाम दिया गया है. महा क्विज का मकसद केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की ज्यादा से ज्यादा जानकारी जनता तक पहुंचाना है. महा क्विज के कुल आठ राउंड हैं जिनमें से तीन राउंड पूरे हो चुके हैं.

अलग-अलग थीम पर आधारित है महा क्विज:महा क्विज के सभी राउंड अगल-अलग थीम पर आधारित हैं. 11 मई को नेशनल टेक्नोलॉजी डे पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस महा क्विज का शुभारंभ किया था. इसका पहला राउंड ‘महिला सशक्तीकरण’, दूसरा राउंड ‘उद्योग और निवेश’ और तीसरा राउंड 'किसानों-बागवानों का उत्थान' विषय पर आधारित था. अभी तक महा क्विज में लगभग 40 हजार प्रतिभागी हिस्सा ले चुके हैं. पहले राउंड में 23467 दूसरे राउंड में 14407 और तीसरे राउंड में 14000 से अधिक प्रतिभागियों ने इस महाक्विज में हिस्सा लिया है.

हिमाचल का महाक्विज का 5वां राउंड हुआ शुरू

1 हजार से लेकर 51 हजार तक के नकद इनाम:सभी 8 राउंड पूरे होने के बाद पहला स्थान हासिल करने वाले विजेता को मिलेंगे 51 हजार रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 21 हजार रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 11,000 रुपये की इनाम राशि दी जाएगी. इसके अलावा प्रत्येक राउंड में अव्वल प्रदर्शन करने वाले एक हजार प्रतिभागियों को एक-एक हजार रुपये की इनामी राशि भी दी जा रही है.

ये भी पढे़ं:जगत सिंह नेगी की अगुवाई में ही किन्नौर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव: केसर नेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details