सोलन:हिमाचल में पहली बार आयोजित हो रहे 'जनभागीदारी से सुशासन' हिमाचल का महा क्विज के पांचवें राउंड का शुभारंभ मंगलवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी नौणी विश्वविद्यालय सोलन से किया. 12 जुलाई तक चलने वाले महा क्विज के पांचवें राउंड की थीम स्वस्थ हिमाचल-समृद्ध हिमाचल रहेगी. इसमें (Himachal ka mahaquiz 5th round start) प्रतिभागियों से स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. इस राउंड में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को एक-एक हजार की इनामी राशि दी जाएगी.
ये बोले स्वास्थ्य मंत्री सैजल:स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि जनभागीदारी से सुशासन हिमाचल का महाक्विज करवा कर लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब लोग महा क्विज में भाग लेंगे तो योजनाओं के बारे में पढ़ेंगे. उसके बारे में जानकारी हासिल करेंगे. इसके माध्यम से प्रदेश के हर व्यक्ति तक इन योजनाओं के बारे में जानकारी पहुंच सकेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर विभागों के विषय को लेकर इस तरह की महाक्विज करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि महाक्विज में जीतने वाले प्रतिभागियों के लिए आकर्षित इनाम भी रखे गए हैं. इसमें पहले स्थान पर रहने वाले व्यक्ति को 51 हजार दूसरे व्यक्ति को 21 और तीसरे पायदान पर रहने वाले व्यक्ति को 11000 रुपए का इनाम दिया जाएगा.
ये है जनभागीदारी से सुशासन-हिमाचल का महा क्विज:हिमाचल में पहली बार केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं पर आधारित एक ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इसे ‘जनभागीदारी से सुशासन-हिमाचल का महाक्विज' नाम दिया गया है. महा क्विज का मकसद केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की ज्यादा से ज्यादा जानकारी जनता तक पहुंचाना है. महा क्विज के कुल आठ राउंड हैं जिनमें से तीन राउंड पूरे हो चुके हैं.