सोलन:नागरिक अस्पताल अर्की (Civil Hospital Arki) में दवाइयों की खरीद फरोख्त में हुई धांधली को लेकर अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने बीते दिनों प्रेस वार्ता कर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य मंत्री पर दवाइयों की धांधली के आरोप लगाए थे. वहीं नागरिक अस्पताल अर्की में दवाइयों की खरीद फरोख्त में हुई धांधली मामले को लेकर सोमवार को सोलन पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने डॉ. राजीव सैजल (Himachal Health Minister Rajiv Saizal) ने कहा कि इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच में जो भी दोषी पाया जाता है, उस पर जरूर कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि रोगी कल्याण समिति की बैठक में कई बार अनियमितता पाई गई थी, हालांकि समिति का सदस्य विधायक भी होता है. उन्होंने कहा कि उनके ध्यान में अनियमितता को लेकर ये मामला सामने आया है और मामले में जो भी कोई दोषी होगा उसे बक्शा (Rajiv Saizal on Civil Hospital Arki) नहीं जाएगा. वहीं सैजल ने परवाणु से सामने आए डेंगू के 36 मामलों पर चिंत जाहिर करते हुए कहा कि डेंगू से निपटने के लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं. वहीं लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया जाएगा.