सोलनः हिमाचल में होने जा रहे इन्वेस्टर्स मीट से पहले शिमला में मिनी इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया था. जिसमें करीब 200 के करीब इनवेस्टरों ने भाग लिया था, वहीं 4 हजार 700 करोड़ के एमओयू हस्ताक्षर भी किए गए थे. राइजिंग हिमाचल ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के मिनी कॉनक्लेव के दौरान हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ शूलिनी यूनिवर्सिटी के कुलपति ने चार एमओयू साइन किए हैं.
हिमाचल सरकार के साथ शूलिनी यूनिवर्सिटी ने किए एमओयू साइन, खुलेंगे चार ऑफ कैंपस इंस्टिट्यूट - mini global investors meet
राइजिंग हिमाचल ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के मिनी कॉनक्लेव के दौरान हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ शूलिनी यूनिवर्सिटी के कुलपति ने चार एमओयू साइन किए हैं.
शूलिनी यूनिवर्सिटी सोलन, शिमला, मंडी, और पांवटा साहिब में चार ऑफ कैम्पस सेंटर स्थापित करेगी. ये बात सोलन में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर पीके खोसला ने कही. पीके खोसला ने बताया कि ये इंस्टिट्यूट व कॉलेज विभिन्न विषयों साइंस, इंजीनियरिंग, लिबरल आर्ट्स, होटल प्रबंधन, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, योग और नेचुरोपैथी, स्नातक और डॉक्टरेट की शिक्षा प्रदान करवाएगा.
ये भी पढ़ें- मंडी में 4 से 6 अक्टूबर तक छोटी काशी महोत्सव, कार्यक्रम में दिखेगी इतिहास, कला व संस्कृति की झलक