हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की पहली पुष्प मंडी बनकर तैयार, 6 जनवरी को कृषि मंत्री करेंगे लोकार्पण

करीब ढाई करोड़ की लागत से बनी पुष्प मंडी जिला सोलन के परवाणू में बनकर (Himachal First Flower Market) पूरी तरह तैयार है. 6 जनवरी को ग्रामीण विकास मंत्री वीरेन्द्र कंवर प्रदेश की पहली पुष्प मंडी का लोकार्पण करेंगे. बता दें कि इस पुष्प मंडी में 10 एसी कंडीशनर कमरे तैयार किए गए हैं जिसमें किसान बागवानों का फूल पूरी (flower production in himachal) तरह सुरक्षित रह पाएगा.

Flower market himachal
हिमाचल की पहली पुष्प मंडी

By

Published : Jan 4, 2022, 7:14 PM IST

सोलन:हिमाचल प्रदेश की पहली पुष्प मंडी बनकर तैयार हो चुकी है. करीब ढाई करोड़ की लागत से बनी ये पुष्प मंडी जिला सोलन के परवाणू में (Flower market in Parwanoo) बनकर तैयार है. इस पुष्प मंडी में 10 एसी कंडीशनर कमरे तैयार किए गए हैं, जिसमें किसान बागवानों का फूल पूरी तरह सुरक्षित रह पाएगा. वहीं, अब किसानों को अपने फूल बेचने के लिए दिल्ली और चंडीगढ़ के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. किसानों को बेहतर (flower production in himachal) दाम यहीं पर मिल जाएंगे जिससे उनके पैसे के साथ साथ समय की बचत भी होगी.



कृषि उत्पाद विपणन समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप ने बताया कि प्रदेश की प्रथम पुष्प मंडी का लोकार्पण 6 जनवरी को सोलन जिला के परवाणू में किया जाएगा. संजीव कश्यप ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, पशुपालन तथा मत्स्य मंत्री वीरेंद्र कंवर प्रदेश की प्रथम पुष्प मंडी का लोकार्पण करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.

ये भी पढ़ें :Jubbarhatti airport shimla: पीएम मोदी ने जहां से शुरू की थी देश की सबसे सस्ती उड़ान सेवा, वहां सालों से बंद हैं हवाई उड़ानें

इसके अलावा प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव सिंह भंडारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश की प्रथम पुष्प मंडी के लोकार्पण के बाद समारोह में पुष्प उत्पादकों एवं आढ़तियों को पुरस्कृत किया जाएगा और किसान जागरूकता शिविर का भी आयोजन होगा.

ये भी पढ़ें :Rain in Una: ऊना में बरसी खुशहाली की बारिश, कृषि वैज्ञानिक बोले- फसलों के लिए संजीवनी होगी साबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details