सोलन:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) जब भी हिमाचल आते हैं तो वह हमेशा खाली हाथ जाते हैं. हर बार पर्यटक बनकर सिर्फ यहां पर घूम कर चले जाते हैं. सोलन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी (Kushal Jethi press conference in solan) ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल से संबंध रखते हैं लेकिन जब भी वे हिमाचल आते हैं तो खाली हाथ ही आते हैं और यहां से घूम कर वापस चले जाते हैं.
कुशल जेठी का जेपी नड्डा के हिमाचल दौरे पर तंज: उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि हिमाचल की सरकार दिल्ली से चल रही है. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा हिमाचल दौरे (Kushal Jethi on JP Nadda Himachal Tour) के दौरान इशारा समझने की बात लोगो से कर रहे थे लेकिन 4 महीने बाद हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता उन्हें ये इशारा जरूर समझाने वाली है.
हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता कुशल जेठी का भाजपा पर आरोप: वहीं, कुशल जेठी ने भाजपा नेता राजीव बिंदल को भाजपा के चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष (Kushal Jethi attacks on rajeev bindal) बनाए जाने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जिस नेता को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (Himachal Former CM Prem Kumar Dhumal) की सरकार में भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते इस्तीफा देना पड़ा था और जिस नेता को जयराम सरकार में प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए इस्तीफा देना पड़ा था आज उसी नेता को भाजपा द्वारा चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष (HP BJP election management committee chairman) बनाया गया है ताकि वह नेता चुनाव के लिए नोट इकट्ठे कर सके.