हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

PM मोदी के सभी हिमाचल दौरे रहे फ्लॉप, हिमाचल में परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली से होगा परिवर्तन: प्रतिभा सिंह - himachal congress president pratibha singh

14 अक्टूबर को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सोलन आ रही हैं. ऐसे में तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सोलन पहुंची (Pratibha Singh in Solan). वहीं, इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरों को लेकर तंज कसा और कहा कि प्रधानमंत्री के जितने भी दौरे हिमाचल प्रदेश में अभी तक हुए हैं वे सभी फ्लॉप साबित हुए (Pratibha Singh on PM Modi rally) हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Pratibha Singh in Solan.
हिमाचल में परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली से होगा परिवर्तन.

By

Published : Oct 12, 2022, 1:27 PM IST

सोलन:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में तमाम बड़े नेता हिमाचल प्रदेश में आकर अपनी-अपनी पार्टी के लिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जहां लगातार हिमाचल प्रदेश में आकर प्रदेश की जनता को नई-नई सौगात दे रहे हैं. तो वहीं, दूसरी तरफ 14 अक्टूबर को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सोलन आने वाली हैं. जिसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई (Priyanka Gandhi rally in Solan) हैं.

तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सोलन पहुंची (Pratibha Singh in Solan). इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरों को लेकर तंज कसा और कहा कि प्रधानमंत्री के जितने भी दौरे हिमाचल प्रदेश में अभी तक हुए हैं वे सभी फ्लॉप साबित हुए (Pratibha Singh on PM Modi rally) हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरों से खासी उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

प्रधानमंत्री मोदी के हिमाचल दौरों पर प्रतिभा सिंह.

14 अक्टूबर को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सोलन आ रही हैं. ऐसे में वे वहां से हिमाचल में परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली की शुरुआत (Pratibha Singh on Priyanka Gandhi rally in Solan) करेंगी. प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली से नए परिवर्तन की शुरुआत होगी. प्रतिभा सिंह ने कहा कि जल्द ही कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने वाली है.

14 अक्टूबर को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सोलन दौरा.

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (himachal congress president pratibha singh) ने कहा कि सभी संभावित उम्मीदवार अपने-अपने चुनाव क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल की आम जनता भी हिमाचल में भाजपा का तख्त पलटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि भाजपा के जितने भी बड़े नेता हिमाचल का दौरा कर लें, लेकिन उन्हें हिमाचल की सत्ता दोबारा नहीं मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें:सुजानपुर में टिकट के लिए धूमल से नहीं प्रेम तो पार्टी की चुनावी नैया हांकेगा कौन, इस सवाल पर छाया मौन

ABOUT THE AUTHOR

...view details