हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलनः राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की कार दुर्घटना पर कुलदीप राठौर ने जताया दुख - कुलदीप राठौर बंडारू दत्तात्रेय पर

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की कार दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि उन्हें राज्यपाल के कार दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि भगवान के आशीर्वाद से किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि वे भगवान से उनके जल्द ही स्वस्थ होकर प्रदेश वापसी की प्रार्थना करते हैं.

congress president kuldeep rathore
congress president kuldeep rathore

By

Published : Dec 14, 2020, 5:24 PM IST

सोलनःहिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की कार दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि उन्हें राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के कार दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि भगवान के आशीर्वाद से किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि वे भगवान से उनके जल्द ही स्वस्थ होकर प्रदेश वापसी की प्रार्थना करते हैं.

वीडियो.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की सोमवार दोपहर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गनिमत रही कि इस कार दुर्घटना में वह बाल-बाल बच गए. ये हादसा उस समय पेश आया जब वे भुवनागिरी जिले के खैतपुरम चाउटुप्पल से जा रहे थे. बंडारू दत्तात्रेय के साथ उनका ड्राइवर और निजी सहायक भी कार में मौजूद थे. सूर्यापेट यात्रा के लिए जाते समय दुर्घटना हुई. दुर्घटना के बाद दत्तात्रेय दूसरी गाड़ी से सूर्यापेट पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details